मुंबई। सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट ने भी अपनी बात रखी है।शाहीन बाग में सीएए को लेकर विरोध-प्रदर्शन की तर्ज पर मुंबई में भी महिलाएं आगे आई हैं। यहां ‘मुंबई बाग’ नाम से प्रदर्शन किया जा रहा है। बॉलीवुड सितारे भी सीएए-एनआरसी को लेकर बंटे नजर आ रहे हैं, कुछ सितारे विरोध में हैं तो कुछ समर्थन कर रहे हैं।
Read More: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान, कहा- एहतियात बरती जा रही है..
पूजा भट्ट ने कहा कि ‘नेताओं से मेरी प्रार्थना है कि वो देश में उठ रही आवाजों को सुनें। देश में रह रहीं महिलाएं चाहे वो शाहीन बाग में हों या लखनऊ में, हम रुकेंगे नहीं, जब तक हम जोर-शोर से नहीं सुने जाते। मैं लोगों को अधिक बोलने के लिए प्रेरित करूंगी। मैं सीएए और एनआरसी का समर्थन नहीं करती क्योंकि यह मेरे घर को विभाजित करता है।’
Read More: गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर, सीएम भूपेश बघेल ने किया स्वागत
पूजा भट्ट ने कहा कि ‘मतभेद देशभक्ति का सर्वश्रेष्ठ स्वरूप है। सीएए-एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों से हमें यह संदेश मिलता है कि अब आवाज उठाने का वक्त आ गया है। हमारी चुप्पी हमें नहीं बचाएगी और न ही सरकार की। सत्ता पक्ष ने वास्तव में हमें एकजुट किया है।’
Read More: कॉन्ट्रेक्टर से 14 लाख की धोखाधड़ी, ठेका दिलाने के नाम पर बनाया ठगी का शिकार
पूजा भट्ट के अलावा नागरिकता कानून पर अभिनेत्री और निर्देशक नंदिता दास ने भी हाल ही में अपना बयान दिया था। नंदिता जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पहुंची थीं और वहां उन्होंने नागरिकता कानून और शाहीन बाग पर कहा कि यह ऐसा कानून है जिसके जरिए आपसे भारतीय होने का सबूत मांगा जा रहा है। नंदिता दास ने सीएए और एनआरसी पर अपनी बात रखते हुए कहा कि ‘यह बिखराव वाला कानून है। नंदिता दास के अलावा अनुराग कश्यप, अनुभव सिन्हा, स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू समेत कई बॉलीवुड सितारों ने विरोध में अपनी बात कही है।