Christmas Wishes & Quotes in Hindi : हर साल 25 दिसंबर को दुनियाभर में बड़े ही धूम-धाम के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है। ईसाई धर्म में इसकी काफी ज्यादा मान्यता है। क्रिसमस का त्यौहार सिर्फ खुशियों और गिफ्ट्स का ही नहीं बल्कि अपनों के साथ प्यार और जश्न मनाने का मौका भी है। इस दिन लोग एक-दूसरे को Marry क्रिसमस बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस क्रिसमस 2024 पर अपने प्रियजनों को कुछ खास और दिल को छूने वाले संदेश भेजना चाहते हैं, तो यहां कुछ खास संदेश दिए हैं जिसे आप अपने अपनों को और दोस्तों को भेजकर क्रिसमस की बधाई दे सकते हैं।
क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे।
क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई।
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फुल का साथ निभाए जिस तरह।
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियां हजार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करे स्वागत।
होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,
मिलकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,
देखो आ रहा है क्रिसमस लेकर अपने संग,
ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग।
क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई।
बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
सांता आएगा, कुछ तुम्हें देकर जाएगा,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
यह सादगी यीशु सभी को सिखाएगा।
क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई।
देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तोहफा और खुशियां दे जाएगा।
हैप्पी क्रिसमस डे
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार,
हमने आपके लिए ये पैगाम भेजा है।
हैप्पी क्रिसमस डे
सांता लाए आपके लिए उपहार,
जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,
सब करें आपको दुलार,
क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार।
हैप्पी क्रिसमस डे
तुम्हारे आने से मेरे जीवन में मिठास आ गई है।
मैं अपने जीवन का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया।
आपको मैरी क्रिसमस और नया साल मुबारक हो।
हैप्पी क्रिसमस डे..
आया है क्रिसमस का त्यौहार,
चलो मनायें जमकर इसबार,
देते हैं आपको ढेर सारी बधाई,
खत्म करो आज सारी लड़ाई।
हैप्पी क्रिसमस डे..
आपकी आंखों में सजे हो जो भी सपने
और दिल में छुपें हो जो भी अभिलाषाये
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।
हैप्पी क्रिसमस डे..
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको क्रिसमस का यह प्यारा
त्यौहार हमने आपको यह पैगाम भेजा है।
हैप्पी क्रिसमस डे..
दिनों-दिन बढ़ता जाये आपका
कारोबार,परिवार में बना रहे स्नेह
और प्यार, होती रहे सदा अपार
ढंकी बोछार, ऐसा हो आपका
क्रिसमस का त्यौहार।
हैप्पी क्रिसमस डे..
रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाये,
सांता क्लॉज से हर दिन मिलवायें,
और हर दिन आप नए-नए तौफे पायें।
हैप्पी क्रिसमस डे..
इस बार क्रिसमस पर मिले आपको ढेरो
उपहार,खुशियों का साथ अपनों का प्यार,
खूब अच्छा हो आपका आने वाला साल
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार।
हैप्पी क्रिसमस डे..
क्रिसमस का उमंग और उत्साह
हमेशा आपके जीवन को
खुशियों से सराबोर रखे
मैरी क्रिसमस!