Christmas Wishes & Quotes in Hindi : कुछ यूं मनाएं क्रिसमस का त्योहार.. इन शानदार शायरी और संदेशों से महफिल में लग जाएंगे चार चांद, करीबियों को भेजकर दें शुभकामनाएं | Christmas 2024 Wishes, Messages and Quotes, Merry Christmas Wishes 2024

Christmas Wishes & Quotes in Hindi : यहां कुछ खास संदेश दिए हैं जिसे आप अपने अपनों को और दोस्तों को भेजकर क्रिसमस की बधाई दे सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - December 21, 2024 / 10:14 AM IST,
    Updated On - December 21, 2024 / 10:28 AM IST

Christmas Wishes & Quotes in Hindi : हर साल 25 दिसंबर को दुनियाभर में बड़े ही धूम-धाम के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है। ईसाई धर्म में इसकी काफी ज्यादा मान्यता है। क्रिसमस का त्यौहार सिर्फ खुशियों और गिफ्ट्स का ही नहीं बल्कि अपनों के साथ प्यार और जश्न मनाने का मौका भी है। इस दिन लोग एक-दूसरे को Marry क्रिसमस बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस क्रिसमस 2024 पर अपने प्रियजनों को कुछ खास और दिल को छूने वाले संदेश भेजना चाहते हैं, तो यहां कुछ खास संदेश दिए हैं जिसे आप अपने अपनों को और दोस्तों को भेजकर क्रिसमस की बधाई दे सकते हैं।

read more : Gwalior Latest News : क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा हिस्ट्रीशीटर हरेंद्र राणा.. पुलिस रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ, दो मामलों को लेकर था फरार 

क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे।
क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई।

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फुल का साथ निभाए जिस तरह।

Christmas Wishes & Quotes in Hindi

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियां हजार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करे स्वागत।

होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,
मिलकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,
देखो आ रहा है क्रिसमस लेकर अपने संग,
ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग।
क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई।

Christmas 2024 Wishes, Messages and Quotes

बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
सांता आएगा, कुछ तुम्हें देकर जाएगा,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
यह सादगी यीशु सभी को सिखाएगा।
क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई।

देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तोहफा और खुशियां दे जाएगा।
हैप्पी क्रिसमस डे

Merry Christmas Wishes 2024 For Friends and Family

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार,
हमने आपके लिए ये पैगाम भेजा है।
हैप्पी क्रिसमस डे

सांता लाए आपके लिए उपहार,
जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,
सब करें आपको दुलार,
क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार।
हैप्पी क्रिसमस डे

Merry Christmas Wishes 2024 in Hindi

तुम्हारे आने से मेरे जीवन में मिठास आ गई है।
मैं अपने जीवन का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया।
आपको मैरी क्रिसमस और नया साल मुबारक हो।
हैप्पी क्रिसमस डे..

आया है क्रिसमस का त्यौहार,
चलो मनायें जमकर इसबार,
देते हैं आपको ढेर सारी बधाई,
खत्म करो आज सारी लड़ाई।
हैप्पी क्रिसमस डे..

आपकी आंखों में सजे हो जो भी सपने
और दिल में छुपें हो जो भी अभिलाषाये
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।
हैप्पी क्रिसमस डे..

Christmas & New Year 2024 Wishes

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको क्रिसमस का यह प्यारा
त्यौहार हमने आपको यह पैगाम भेजा है।
हैप्पी क्रिसमस डे..

दिनों-दिन बढ़ता जाये आपका
कारोबार,परिवार में बना रहे स्नेह
और प्यार, होती रहे सदा अपार
ढंकी बोछार, ऐसा हो आपका
क्रिसमस का त्यौहार।
हैप्पी क्रिसमस डे..

रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाये,
सांता क्लॉज से हर दिन मिलवायें,
और हर दिन आप नए-नए तौफे पायें।
हैप्पी क्रिसमस डे..

Christmas 2024 Wishes Quotes, Merry Christmas Wishes

इस बार क्रिसमस पर मिले आपको ढेरो
उपहार,खुशियों का साथ अपनों का प्यार,
खूब अच्छा हो आपका आने वाला साल
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार।
हैप्पी क्रिसमस डे..

क्रिसमस का उमंग और उत्साह
हमेशा आपके जीवन को
खुशियों से सराबोर रखे
मैरी क्रिसमस!

 

 

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp