young man who was struck by lightning was buried in a cow dung pit in Ambikapur

CG News : छत्तीसगढ़ में अंधविश्वास का खेल! आकाशीय बिजली की चपेट में आए युवक को गोबर के गड्ढे में गाड़ा, बिगड़ी हालत तो..

आकाशीय बिजली की चपेट में आए युवक को गोबर के गड्ढे में गाड़ा, बिगड़ी हालत तो.. young man who was struck by lightning was buried in a cow dung pit in Ambikapur

Edited By :  
Modified Date: October 9, 2024 / 12:13 PM IST
,
Published Date: October 9, 2024 11:55 am IST

अंबिकापुरः आधुनिकता और विकसित मेडिकल साइंस के इस युग में अंधिवश्वास आज भी ग्रामीण इलाकों में देखने को मिलता है। छोटी-मोटी बीमारियों या फिर आपदाओं के लिए ग्रामीण रूढियों का सहारा लेते हैं। इसकी बानगी एक बार सरगुजा जिला में देखने को मिली। यहां एक युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। परिजनों ने इलाज के अस्पताल ले जाने बजाय घर पर ही युवक को ठीक करने के प्रबंध करने लगे।

Read More : MP MD Drugs Case: कई शहरों तक फैला है एमडी ड्रग्स का नेटवर्क? अब इंदौर से दो तस्कर गिरफ्तार, 15 लाख रुपए का ड्रग्स जब्त 

मिली जानकारी के अनुसार मैनपाट ब्लॉक के ग्राम सुपलगा के रहने वाला एक युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया था। वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने इलाज के अस्पताल ले जाने बजाय घर पर ही रखा। इलाज के लिए युवक को घंटो तक गोबर के गड्ढे में गाड़ कर रखा। लंबे वक्त तक गोबर में रहने से युवक की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल युवक को इलाज जारी है।

Read More : CG News : मातम में बदली दशहरे की खुशियां, लिपाई करने के लिए छुई मिट्टी निकालने गए थे ग्रामीण, खदान धंसने से दो लोगों की मौत

 
Flowers