Young man raped friend's mother

बर्थडे पार्टी में दोस्त की मां पर ही डोल गई युवक की नियत, बनाया हवस का शिकार

Young man raped friend's mother : बर्थडे मनाने के बाद युवक बंद कमरे में महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है..

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: June 6, 2022 8:06 am IST

पेंड्रा। Young man raped friend’s mother : बेटे के साथ बर्थडे पार्टी मनाने के लिए गए युवक की नीयत दोस्त की मां पर ही डोल गई। वहीं बर्थडे मनाने के बाद युवक बंद कमरे में महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें:  अजय सिंह बिष्‍ट से कैसे बने योगी आदित्यनाथ ? जानिए एक संन्यासी से दोबारा CM बनने तक का सफर

Young man raped friend’s mother : बता दें कि मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है जहां पीड़िता का बेटा आरोपी युवक के साथ बर्थडे पार्टी मनाने गया था, वहां से वापस आने के बाद जब बेटा फिर किसी काम से गया तो महिला को अकेली पाकर युवक ने महिला के साथ बलात्कार किया और फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कार के ट्रक से टकराने से 5 लोगों की मौत, मृतकों में एक ही परिवार के 3 बच्चे

मामले में महिला की रिपोर्ट पर मरवाही पुलिस ने अपराध कायम कर आरोपी युवक जयश्री भैना को खुरपा गांव से गिरफतार कर जेल भेज दिया है।

 
Flowers