कोरबा : Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शराब के नशे में धुत एक युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा सामने आया है। युवक अपने घर की छत पर चढ़कर खुद का डॉन बताने लगा। इतना ही नहीं उसने धारदार हथियार से अधेड़ पर भी जानलेवा हमला किया। मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली तो CSP खुद मौके पर पहुंचे। पुलिस का सायरन सुनते ही युवक की हवा निकल गई और मौके से फरार हो गया।
Chhattisgarh News मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र के खपराभट्टा का है। यहां का रहने वाला युवक शराब के नशे में था। पहले तो उसने धारदार हथियार से एक अधेड़ पर हमला कर दिया। इसके बाद अपने घर की छत पर चढ़कर अपने आप का डॉन बताने लगा। जब पुलिस को मिली तो CSP खुद मौके पर पहुंचे। पुलिस का सायरन सुनते ही युवक की हवा निकल गई और मौके से फरार हो गया। फिलहाल युवक की तलाश की जा रही है।
इधर, धारदार हथियार से हमले में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक के साथ उनका गाड़ी साइड करने की बात को लेकर विवाद हुआ था।