रायपुर: मौसम में हुए बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ा दी थी। बीते कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में बारिश नहीं हो रही थी, जिसके चलते उमस और गर्मी बढ़ गई थी। हालांकि एक-दो दिन से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावननी जारी की है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में आगामी 24 घंटे के भीतर तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कबीरधाम,बेमेतरा,महासमुंद बलौदाबजार, राजनांदगाव, दुर्ग, रायपुर, गरियाबंद सहित कई कई जिलों में भारी बारिश की संंभावना है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।