The media could not be loaded, either because the server or network failed or because the format is not supported.
Beginning of dialog window. Escape will cancel and close the window.
End of dialog window.
जशपुरः Yadav Community Imposed Fine of Rs 2 Lakh छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में समाज की ओर लगाए गए भारी-भरकम दंड (जुर्माना) से आहत एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उसने आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट भी किया है, जिसमें उसने रकम वापसी की गुहार लगाई थी। कोई सुनवाई नहीं होने के बाद युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Yadav Community Imposed Fine of Rs 2 Lakh मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जिले के सन्ना थाना इलाके के गाड़ाकोना गांव का है। यहां के रहने वाले यादव समाज के युवक का प्रेम-प्रसंग एक शादीशुदा महिला के साथ चल रहा था। समाज के लोगों को इसकी भनक लगने पर बैठक हुई। बैठक में समाज के नेताओं ने युवक पर दो लाख रुपए का अर्थदंड लगा दिया। इसी के चलते युवक परेशान था। उसने अपने रकम की वापसी को लेकर फेसबुक पर भी पोस्ट किया था। रकम वापसी को लेकर कही से कोई पहल नहीं होने के बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी। मामला अब पुलिस तक पहुंचा गया है।