Yadav Community Imposed Fine of Rs 2 Lakh on Youth Involved in Love Affair in Jashpur

CG News: सामाजिक बैठक में लगाया दो लाख का जुर्माना तो युवक ने की खुदकुशी, महिला से अवैध संबंध को लेकर यादव समाज ने सुनाया था फरमान

सामाजिक बैठक में लगाया दो लाख का जुर्माना तो युवक ने की खुदकुशी, Yadav Community Imposed Fine of Rs 2 Lakh on Youth Involved in Love Affair in Jashpur

Edited By :   |  

Reported By: Piyush Jaiswal

Modified Date: December 2, 2024 / 11:57 AM IST
Published Date: December 2, 2024 9:51 am IST

जशपुरः Yadav Community Imposed Fine of Rs 2 Lakh छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में समाज की ओर लगाए गए भारी-भरकम दंड (जुर्माना) से आहत एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उसने आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट भी किया है, जिसमें उसने रकम वापसी की गुहार लगाई थी। कोई सुनवाई नहीं होने के बाद युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Read More : Bigg Boss 18 New Promo: नया सप्ताह शुरू होते ही इस कंटेस्टेंट पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार! वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगे ‘पंड्या स्टोर’ के एक्टर 

Yadav Community Imposed Fine of Rs 2 Lakh मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जिले के सन्ना थाना इलाके के गाड़ाकोना गांव का है। यहां के रहने वाले यादव समाज के युवक का प्रेम-प्रसंग एक शादीशुदा महिला के साथ चल रहा था। समाज के लोगों को इसकी भनक लगने पर बैठक हुई। बैठक में समाज के नेताओं ने युवक पर दो लाख रुपए का अर्थदंड लगा दिया। इसी के चलते युवक परेशान था। उसने अपने रकम की वापसी को लेकर फेसबुक पर भी पोस्ट किया था। रकम वापसी को लेकर कही से कोई पहल नहीं होने के बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी। मामला अब पुलिस तक पहुंचा गया है।

Read More : Hassan Road Accident Today: पहली पोस्टिंग पर ज्वॉइन करने जा रहे IPS अफसर की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत, पेड़ से टकराने के बाद कार के उड़े परखच्चे

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp