पानी से निकल रहे कीड़े और जोंक, डायरिया के प्रकोप के बीच दहशत में क्षेत्र के लोग

diarrhea in Bhilai : भिलाई के कैंप क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप थमा भी नही है कि अब खुर्सीपार के घरों में नलों से कीड़े और जोंक निकल रहे है

  •  
  • Publish Date - November 25, 2022 / 12:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

दुर्ग : diarrhea in Bhilai : भिलाई के कैंप क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप थमा भी नही है कि अब खुर्सीपार के घरों में नलों से कीड़े और जोंक निकल रहे है, जिसके चलते क्षेत्र के लोगों में खासा आक्रोश है। लोग दहशत में भी है। बता दें कि, नगर निगम के कई वार्डों में बीते 6 माह से गंदे पानी की समस्या है।

यह भी पढ़ें :  प्रदेश में शुरू होने वाली है कड़ाके की ठंड, राजधानी का पारा पहुंचा 14.6 डिग्री

दहशत में क्षेत्र के लोग

diarrhea in Bhilai : खुर्सीपार के पार्षदों द्वारा सामान्य सभा मे भी वार्डों में आ रहे गंदे पानी के विषय को उठाए जाने और स्वच्छ पानी को लेकर किए गए निगम घेराव के बावजूद नगर निगम ने लोगो को स्वच्छ पानी दिलाने प्रयास नही किया। अब जब कायम क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप छाया है तो खुर्सीपार के लोग दहशत में है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें