Raipur Cow Slaughter Case: रायपुर के गौकशी मामले में महिलाएं भी थी शामिल! पुलिस हिरासत में 5 लोग, छापे के दौरान हो गए थे फरार

रायपुर के गौकशी मामले में महिलाएं भी थी शामिल! Women were also involved in the Raipur Cow Slaughter Case, Read

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 10:00 AM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 10:00 AM IST

रायपुरः Raipur Cow Slaughter Case छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार देर रात एक बड़े गौकशी के मामले का खुलासा हुआ है। मोमिन पारा के गौ मांस काटने का काम चल रहा था। गौ सेवकों की टीम को जब इसकी जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर दबिश दी। मौके से रात में गौकशी में प्रयुक्त सामाग्रियों को जब्त कर एक संदेही को हिरासत में लिया था। वहीं सुबह पुलिस ने दो पुरुष और दो महिला आरोपी को भी हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि ये वहीं लोग हैं, जो रात को कार्रवाई के दौरान फरार हो गए थे। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Read More : Latest News Today LIVE Update 9 January 2025: आज ओडिशा का दौरा करेंगे पीएम मोदी, तिरुपति मंदिर में मची भगदड़ से 6 की मौत, पढ़ें देश की और बड़ी खबरें… 

Raipur Cow Slaughter Case मिली जानकारी के अनुसार मोमिन पारा के एक घर के तीन कमरों में गौकशी का काम हो रहा था। गौसेवकों को इसकी जानकारी लगातार मिल रही थी। इसके बाद संदिग्ध घरों की रेकी की गई। सूचना पक्की होने पर पुलिस के आला अधिकारियों को जानकारी दी। गौसेवकों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को मौके से एक खुर्शीद अली नामक शख्स की आईडी भी मिली है। घर से दो-तीन डायरिया भी मिली हैं, जिसमें खरीदने बेचने वालों के नाम, वजन और रेट लिखा हुआ है। कमरों में ढाई से 3 फिट लम्बे चौड़े गौ मांस के टुकड़े बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही तराजू, मांस काटने का सामान, लकड़ी के बड़े-बड़े टुकड़े, खून के धब्बों के साथ ऑटो और रस्सियां मिली हैं। मामले को लेकर गुस्साए गौ सेवकों ने चक्काजाम कर दिया।

Read More : Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode : सलाखों के पीछे पहुंची विद्या, अरमान का फूटा गुस्सा, जानें क्या अरमान-अभिरा का रिश्ता हो जाएगा खत्म..? 

जांच के समय चली गई बिजली, कई लोग फरार!

गौ सेवकों ने बताया कि पहली बार दरवाजा खुलने पर अंदर दो आदमी और दो से तीन महिलाएं दिखाई दीं। जांच के समय बिजली भी चली गई, जिससे चार से पांच लोग पिछले दरवाजे से फरार हो गए, लेकिन अवशेषों से स्पष्ट है कि गौकशी की गई है। वहीं अब कानूनी कार्रवाई के लिए मांस के सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा है।

Read More: Sanya Malhotra Dating Rishab Sharma: मशहूर सितार वादक को डेट कर रही ‘दंगल गर्ल’ सान्या मल्होत्रा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीरें

खून से सना हुआ एक ऑटो पुलिस को मिला

पुलिस ने खून से सना हुआ एक ऑटो भी मौके से जब्त किया है। आशंका है कि रायपुर के आसपास ही पहले गाय की हत्या की गई होगी। इसके बाद ऑटो में डालकर मांस को मोमिन पारा लाया गया होगा। रस्सियों के साथ मांस काटने का सामान मिलने के बाद यह भी कहा जा रहा है कि मोमिन पारा मे भी गौ हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया होगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।