बस्तर। Women are earning lakhs from this work : कांकेर विकासखण्ड के ग्राम बेंवरती के जय बूढ़ी मॉ स्व-सहायता समूह की 10 महिलायें छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी ग्राम सुराजी योजना अंतर्गत गौठान में आजीविका एवं आय में वृद्धि के लिए कलेक्टर डॉ.प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में सब्जी बीज उत्पादन का कार्य कर रही है। गत वर्ष कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर द्वारा समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं जिला खनिज संस्थान न्यास निधि मद से 02 एकड़ में टपक सिंचाई की स्थापना करवा कर सब्जी उत्पादन का कार्य प्रारम्भ किया गया था।
बता दें महिलाओं द्वारा लगभग 01 लाख 50 हजार रूपये का सब्जी उत्पादन कर विक्रय किया गया था। इस वर्ष समूह की महिलाओं द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र के तकनीकी मार्गदर्शन में उन्नत किस्म के खुली परागण वाले सब्जियों के बीज उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। माह मई 2022 में खरीफ फसल के अंतर्गत जिमीकंद, हल्दी, अदरक, कोचई, भिण्डी एवं अमारी भाजी तथा चारा फसल अंतर्गत नेपियर घास इत्यादि का उत्पादन किया गया है।
Women are earning lakhs from this work : इसके साथ ही रबी मौसम में आलू, मटर, भिंडी, टमाटर, मिर्च, मूली, बरबट्टी, लौकी, परवल एवं बैगन इत्यादि सब्जी फसल बीज उत्पादन हेतु लगाई गई है। सब्जी बीज उत्पादन से आस-पास के किसानों को उन्नत किस्म के सब्जी बीज आसानी से उपलब्ध होगा, जिससे सब्जी उत्पादन बढेगा तथा प्रति व्यक्ति सब्जियों की उपलब्धता बढ़ने से पोषण स्तर में भी सुधार आयेगा साथ ही समूह की महिलाओं को सब्जी बीज उत्पादन से अतिरिक्त आमदनी प्राप्त होगी।