Udaipur Meditation Camp: उदयपुर चिंतन शिविर में शामिल हुई महिला-बाल विकास मंत्री राजवाड़े, कई राज्यों से प्रतिनिधियों के साथ हुई चर्चा

Udaipur Meditation Camp: उदयपुर चिंतन शिविर में शामिल हुई महिला-बाल विकास मंत्री राजवाड़े, कई राज्यों से प्रतिनिधियों के साथ हुई चर्चा

  •  
  • Publish Date - January 12, 2025 / 11:40 AM IST,
    Updated On - January 12, 2025 / 11:40 AM IST

रायपुर: Udaipur Meditation Camp महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े राजस्थान के उदयपुर शहर में आयोजित चिंतन शिविर में शामिल हुई। उन्होंने चिंतन शिविर में राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों के साथ स्वतंत्र रुप से चर्चा में भाग लिया। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के महिला एवं बाल विकास विभागों के मंत्री तथा सचिव भी उपस्थित रहे।

Read More: National Youth Day 2025 : आखिर स्वामी विवेकानंद की जयंती के दिन ही क्यों मनाया जाता है ‘युवा दिवस’? जानें इस दिन से जुड़ी ये खास बातें 

Udaipur Meditation Camp गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के गणमान्य व्यक्तियों और वरिष्ठ अधिकारियों सहित प्रमुख हितधारक एक साथ एक मंच पर उपस्थित रहे। शिविर के माध्यम से देश भर में महिलाओं और बच्चों के समग्र विकास एवं कल्याण से जुड़ी चुनौतियों का सामना करने वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के माध्यम से इन चुनौतियों के निराकरण के लिए हर संभव समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।

Read More: Jharkhand News: प्रिंसिपल ने 80 छात्राओं के उतरवा दिए शर्ट, कड़कड़ाती ठंड के बीच सिर्फ ब्लेजर पहनकर पहुंचे घर बच्चे, जानिए क्या है पूरा मामला 

इस कार्यक्रम में मंत्रालय की प्रमुख योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने वाले कई महत्वपूर्ण सत्रों में मिशन वात्सल्य, मिशन शक्ति और मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 शामिल हैं। इन सत्रों का उद्देश्य महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान निकालना और भारत में महिलाओं के कल्याण और बच्चों के विकास को मजबूत बनाने के लिए भविष्य का मार्ग प्रशस्त करना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहां चिंतन शिविर में भाग लिया?

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने राजस्थान के उदयपुर शहर में आयोजित चिंतन शिविर में भाग लिया, जिसमें उन्होंने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों के साथ स्वतंत्र चर्चा की।

चिंतन शिविर का मुख्य उद्देश्य क्या था?

चिंतन शिविर का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के समग्र विकास और कल्याण से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा करना और इन समस्याओं का समाधान खोजने का प्रयास करना था।

इस कार्यक्रम में कौन-कौन से मंत्री और अधिकारी शामिल हुए थे?

इस कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, और विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के महिला एवं बाल विकास विभागों के मंत्री तथा सचिव शामिल हुए थे।

चिंतन शिविर के दौरान किस प्रकार की चर्चा की गई?

चिंतन शिविर में महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए वर्तमान मुद्दों पर चर्चा की गई और इन मुद्दों के समाधान के लिए विभिन्न रणनीतियों पर विचार किया गया।