रायपुर, 15 दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से 20 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा और इसमें चार बैठकें होंगी। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि 18 दिसंबर को गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है।
गुरु घासीदास ने 18वीं सदी में सतनामी संप्रदाय की स्थापना की थी।
राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 54, कांग्रेस के 35 और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का एक विधायक शामिल है।
भाजपा विधायकों ने आगामी सत्र की रणनीति पर चर्चा के लिए शुक्रवार को बैठक की थी जबकि कांग्रेस विधायकों ने इस तरह की बैठक शनिवार को की।
भाषा जितेंद्र धीरज
धीरज