कल से दो दिन के लिए बंद रहेंगे सभी शराब दुकान, प्रशासन ने जारी किया आदेश

7 जनवरी को शाम 5 बजे से 9 जनवरी तक देसी व विदेशी मदिरा दुकान, होटल-बार को पूर्णत: बंद रहेंगे।! Wine Shop Closed

  •  
  • Publish Date - January 6, 2023 / 08:51 AM IST,
    Updated On - January 6, 2023 / 08:51 AM IST

रायगढ़: Wine Shop Closed जिले के नगर निगम में पार्षद के उप निर्वाचन 2022-23 हेतु 7 जनवरी को शाम 5 बजे से 9 जनवरी 2023 मतदान समाप्ति तक तथा मतगणना के दिन 12 जनवरी 2023 को संपूर्ण दिवस देशी व विदेशी मदिरा दुकान चक्रधर नगर, किनारा होटल-बार को पूर्णत: बंद रखे जाने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

Read More: India news today in hindi 6 January: छत्तीसगढ़ के कई शहरों में आयकर विभाग ने छापेमारी, 200-300 अफसर पहुंचे

Wine Shop Closed उक्त शुष्क अवधि में समस्त देशी तथा विदेशी मदिरा (सीएस 2 घघ, एफएल 1 घघ एवं किनारा एफ.एल.-3 होटल बार)दुकानों को सील कर बंद करने हेतु अपर कलेक्टर रायगढ़ द्वारा आदेश जारी किया है। इसी तरह जिले के त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन हेतु 7 जनवरी से 9 जनवरी 2023 तक मतदान एवं मतगणना समाप्ति तक कम्पोजिट मदिरा दुकान पुसौर, विदेशी मदिरा दुकान पुसौर को पूर्णत:बंद रखे जाने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

Read More: Paush Purnima 2023: आज है पौष पूर्णिमा, धनवान बनने के लिए करें ये उपाय, सालभर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

उक्त शुष्क अवधि में उक्त समस्त देसी तथा विदेशी मदिरा (सी.एस.2 घघ एवं एफ.एल.1 घघ)दुकानों को सील कर बंद रखे जाने हेतु आदेश जारी किया गया है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक