बिलासपुर: Anganwadi workers regularization in chhattisgarh आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने आंदोलन का आगाज कर दिया है। इसी कड़ी में आज जिला स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने एक दिवसीय धरना आंदोलन कर जमकर प्रदर्शन किया।
बिलासपुर में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका आंदोलन में शामिल रहीं। आंगनबाड़ी कार्यकताओं ने बताया कि, उनकी 8 सूत्रीय मांगे हैं। जिनमें नियमितीकरण, जीने लायक वेतन, सेवा निवृत्ति पर पेंशन ग्रेजयुटी, समूह बीमा, अनुकम्पा नियुक्ति व महंगाई भत्ता जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं। लंबे समय से संघर्ष करने के बावजूद उन्हें उनका हक नहीं मिल रहा है।
Anganwadi workers regularization in chhattisgarh प्रदर्शनकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने बताया कि, जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन के साथ चरणबद्ध आंदोलन की शुरुवात की गई। जिसके बाद संभाग और फिर प्रदेश स्तर पर आंदोलन कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांग सरकार के समक्ष रखेंगे।
महासमुंद में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने एक दिवसीय प्रदर्शन संयुक्त मंच के बैनर तले किया। धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली और कलेक्ट्रेट का घेराव करने कलेक्ट्रेट पहुंचकर 8 सूत्रीय मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। उनकी मांगों में नियमितीकरण, जीने लायक वेतन ₹21000 सहायिकाओं को 17850 वेतन, सेवा निवृत्ति पक्ष, पेंशन ग्रेचुएटी, समूह बीमा योजना का लाभ, अनुकंपा नियुक्ति, महंगाई भत्ता, पदोन्नति सहित सभी केंद्रों में गैस सिलेंडर चूल्हा प्रदान करने की बातें शामिल है। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
read more: सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में चंडीगढ़ दमकल विभाग के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया
Follow us on your favorite platform: