Publish Date - March 18, 2025 / 12:05 PM IST,
Updated On - March 18, 2025 / 03:06 PM IST
HIGHLIGHTS
कांकेर जिले के पखांजूर का मामला
पति ने एसडीएम से लगाई गुहार
पखांजूरः Pakhanjur Conversion Issue पुलिस की ओर से की जा रही लगातार कार्रवाई के बाद भी छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले कम नहीं हो रहे हैं। बस्तर और सरगुजा से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब कांकेर जिले में पत्नी के ईसाई धर्म अपनाने से नाराज एक शख्स ने एसडीएम से मदद की गुहार लगाई है। उसने भानुप्रतापपुर के पास्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।
Pakhanjur Conversion Issue मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला पखांजूर के संगम गांव का है। यहां का रहना वाला श्रीवास नाग की पत्नी अपना धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपना ली है। वह अपने पति और पुत्र का त्याग करने को भी तैयार है। समाज और परिवारजनों ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिला नहीं मानी और बैठक के बीच अपना मंगलसूत्र और दांपत्य जीवन की आवश्यक समान उतारकर चली गई। इसके बाद पीड़ित वह एसडीएम कार्यालय पहुंचा और शिकायती पत्र सौंपा। उसने भानुप्रतापपुर के पास्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।
पत्नी के धर्म परिवर्तन से परेशान पति ने कहा कि उसकी पत्नी धर्म परिवर्तन कर दूसरे धर्म में जा रही है। काफी समझाने के बाद भी नहीं समझ रही। उसका एक छोटा पुत्र भी है, लेकिन वह पुत्र और परिवार का त्याग करने को तैयार है।
धर्मांतरण के मामलों में पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है?
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामलों में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन इस प्रकार के मामले अब भी सामने आ रहे हैं। पुलिस ने संबंधित आरोपियों के खिलाफ जांच और कानूनी प्रक्रिया शुरू की है।
कांकेर जिले में धर्मांतरण का मामला किसने दर्ज कराया है?
कांकेर जिले में पखांजूर के संगम गांव का निवासी श्रीवास नाग अपनी पत्नी के ईसाई धर्म अपनाने के बाद एसडीएम कार्यालय पहुंचा और भानुप्रतापपुर के पास्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।
पत्नी के धर्म परिवर्तन से पति परेशान क्यों है?
श्रीवास नाग का कहना है कि उसकी पत्नी ने ईसाई धर्म अपनाया है और वह अपने परिवार को त्यागने को तैयार है, जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान है।
धर्मांतरण को लेकर समाज और परिवार की क्या प्रतिक्रिया है?
समाज और परिवार ने महिला को समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिला अपने निर्णय पर अडिग रही और दांपत्य जीवन से संबंधित समान त्याग कर चली गई।
धर्मांतरण के मामलों में कानूनी प्रक्रिया क्या होगी?
मामले की जांच की जाएगी और यदि आरोप सिद्ध होते हैं तो संबंधित आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। धर्मांतरण को लेकर राज्य में कानून और प्रशासनिक प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।