Wife becomes widow within few hours of marriage

शादी के कुछ ही घंटे बाद विधवा हो गई दुल्हन, जिस मंडप से उठनी थी बहन की डोली वहां से उठी भाई की अर्थी

शादी के कुछ ही घंटे बाद विधवा हो गई दुल्हन! Wife becomes widow within few hours of marriage, brother dies on the day of sister's marriage

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: January 31, 2022 7:01 pm IST

बालोद: Wife becomes widow जिले के लाटाबोड़ गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल शादी के कुछ ही घंटे बाद दूल्हे की मौत हो गई। शादी के कुछ ही घंटे बाद दूल्हन विधवा हो गई। बताया जा रहा है कि इसी दिन ही मृतक दूल्हे की बहन की भी शादी थी, जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी थी। लेकिन जिस मंडप से बहन की डोली उठनी थी, वहां से भाई की अर्थी उठी। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

Read More: अब ये अस्पताल भी Ayushman Bharat योजना से जुड़े, 80 लाख लोगों को मिलेगा लाभ 

Wife becomes widow मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लाटाबोड़ के रहने वाले युवक छगन लाल साहू दूल्हन की शादी धमतरी जिले के कुर्रा गांव की युवती से तय हुई थी। 22 जनवरी को दोनों की शादी पूरे धूमधाम से हुई और 23 जनवरी को बारात वापस लाटाबोड़ पहुंची। बारात अभी छगन लाल के घर भी नहीं पहुंची थी कि अचानक दूल्हे की तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी सांसें थम गई।

Read More: बीच समुद्र में दो जहाजों के बीच टक्कर, क्रू मेंबर सहित 18 लोग थे सवार, बचाव के लिए भेजे गए 3 हेलीकॉप्टर

वहीं, दूसरी ओर छगन लाल के घर पर 23 जनवरी को बहन की बारात आने वाली थी, जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी थी। लेकिन जिस मंडप से बहन को विदा करना था वहां से खुद छगन लाल की अर्थी उठी। मामले की जानकारी होने पर पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भैया राम अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्य​क्त की।

Read More: टीम को Word Cup दिलाने वाले दिग्गज ऑलराउंडर ने किया सन्यास का ऐलान, क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया रिटायरमेंट

 
Flowers