मुंडन कराएंगी दिवंगत शिक्षाकर्मी की विधवाएं, अपनी मांग को लेकर 67 दिनों से कर रही हैं आंदोलन

मुंडन कराएंगी दिवंगत शिक्षाकर्मी की विधवाएं, अपनी मांग को लेकर 67 दिनों से कर रही हैं आंदोलन : widows of the late education worker will get their heads shaved

  •  
  • Publish Date - December 29, 2022 / 09:06 AM IST,
    Updated On - December 29, 2022 / 09:06 AM IST

रायपुर। compassionate appointment : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते 67 दिनों से दिवंगत शिक्षाकर्मी के परिजन अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले 67 दिनों से दिवंगत शिक्षाकर्मी के परिजन अपनी मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच दिवंगत शिक्षाकर्मी के परिजनों ने एक बड़ा फैसला लिया है।

Read More : India news today in hindi 29 December: PFI साज़िश मामले में केरल में 56 ठिकानों पर NIA की छापेमारी

बताया जा रहा है कि अपनी मांग को लेकर अब दिवंगत शिक्षाकर्मी के परिजन अपना मुंडन कराएंगे। दरअसल, अपनी मांग पूरी नहीं होने से परेशान होकर अब दिवंगत शिक्षाकर्मी के परिजन अपना मुंडन करा कर प्रदर्शन करेंगे। बता दें 67 दिनों से दिवंगत शिक्षाकर्मी की विधवा, परिजन सभी प्रदर्शन कर रहे है। किसी प्रकार की सुनवाई न होने पर सभी ने अब मुंडन कराने दी चेतावनी दी है।

Read  More : राजधानी समेत इन राज्यों में शीतलहर का कहर जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

compassionate appointment : दिवंगत शिक्षाकर्मी के परिजनों के साथ विधवाओं ने भी अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर मुंडन कराने की धमकी दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें