रायपुर: MP’s liquor policy शराब को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमाई हुई है। शराब बंदी को लेकर भाजपा की ओर से दबाव बनाए जाने पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता मध्यप्रदेश की शराब नीति पर मौन क्यों हैं?
MP’s liquor policy एक तरफ बीजेपी नेता छत्तीसगढ़ में शराब बंदी को लेकर हल्ला मचाए हुए हैं तो वही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए तरह-तरह के निर्णय ले रहे हैं। बीजेपी के नेताओं को अगर शराब से आपत्ति है तो वो मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मांग क्यों नहीं करते?
Read More: पीएम मोदी ने की जिला अधिकारियों से चर्चा, सुकमा और छतरपुर जिले के इन कामों की हुई सराहना
विकास उपाध्याय ने कहा कि वो इस सम्बंध में भाजपा के विधायकों और प्रदेश पदाधिकारियों को पत्र लिखेंगे। नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा कि बीजेपी का दोहरा चरित्र फिर से उजागर हो गया है।
वहीं पूर्व बीजेपी विधायक श्रीचंद्र सुंदरानी ने कहा कि छ्त्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में शराब बंदी का वादा किया था। जबकि बीजेपी ने मध्यप्रदेश में ऐसा कोई वादा नहीं किया है।