रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में राज्य के सफल प्रतिभागी आकाश श्रीश्रीमाल और आकाश शुक्ला और राज्य सिविल सेवा परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले नीरनिधि नन्देहा सहित 10 विद्यार्थियों, पैराओलम्पिक में सिल्वर पदक विजेता योगेश कथुरिया, पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़, पर्वतारोही चित्रसेन साहू, गायक सहदेव दिरदो, छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार प्रकाश अवस्थी, छत्तीसगढ़ी गायक ऋषिराज पाण्डेय, छत्तीसगढ़ी गायिका आरु साहू को सम्मानित किया।
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि युवा और किशोर छत्तीसगढ़ को नई पहचान दे रहे हैं। युवा आगे बढ़ रहे हैं तो छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। युवा को सत्ता में भागीदारी देने वाले राजीव गांधी थे। गोबर से सैकड़ों मेगावाट बिजली का उत्पादन करेंगे, पूरा देश देखेगा। अब उद्योगपति नहीं, बल्कि गांव के किसान बिजली बेचेंगे। युवाओं के सांस्कृतिक उत्थान के लिए राजीव युवा मितान क्लब की शरुआत की गई है। मितान क्लब से शिक्षा,रोजगार,खेल,संस्कृति के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका देंगे।
कार्यक्रम में प्रसिध्द कॉमेडियन श्याम रंगीला और कलाकार काजल श्रीवास भी शामिल हुये । इस अवसर पर सांसद दीपक बैज, विधायक देवेन्द्र यादव, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार और बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से आए युवा उपस्थित थे।
Read More: इंदरचंद धाड़ीवाल के नाम से जानी जाएगी राजधानी रायपुर की ये सड़क, सीएम भूपेश ने किया नामकरण