Surajpur Murder latest update : आरोपी कोई भी हो होगी कठोर कार्रवाई, सूरजपुर हत्यकांड मामले में आया डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव का बयान

Surajpur Murder latest update : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हुई प्रधान आरक्षक की पत्नी और बच्ची की निर्मम हत्या के बाद पूरे प्रदेश दहल गया

  •  
  • Publish Date - October 14, 2024 / 08:27 PM IST,
    Updated On - October 14, 2024 / 08:27 PM IST

सूरजपुर: Surajpur Murder latest update : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हुई प्रधान आरक्षक की पत्नी और बच्ची की निर्मम हत्या के बाद पूरे प्रदेश दहल गया है। लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है । वहीं दूसरी ओर लोगों में भारी आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है। इसी बीच आज आक्रोशित लोगों ने आरोपी कुलदीप साहू के घर पर धावा बोल दिया है और घर को आग के हवाले कर दिया। वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने नगर को भी बंद कर दिया और लोग पुलिस थाना का भी घेराव किया। गुस्साए लोग यही नहीं रुके उन्होंने आरोपी कुलदीप साहू के चाचा के गोदाम को भी आग के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें : Salman Khan Lawrence Bishnoi Issue: लारेंस बिश्नोई के पूरे समाज से माफ़ी मांगेंगे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान?.. BJP नेता ने दी सलाह.. लिखा, ‘आपने समुदाय की भावनाएं आहत की है’

प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम का बयान आया सामने

Surajpur Murder latest update : इस हत्याकांड को लेकर अब प्रदेश में सियासत भी गर्म होती जा रही है। इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता आमने-सामने आ गए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आरोपी को NSUI का महासचिव बताया जा रहा है। वहीं NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने अपने बयान में कहा है कि, आरोपी का NSUI से कोई लेना देना नहीं है। इस मामले में प्रदेश में जारी सियासत के बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव और गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान भी सामने आया है।

ऐसे तत्वों को कांग्रेस सरकार में मिला बढ़ावा

डिप्टी सीएम अरुण साव ने अपने बयान में कहा कि, आरोपी कहीं ना कहीं कांग्रेस से जुड़ा हुआ है और अनेक अपराधों में लिप्त रहा है। आरोपी पर जिला बदर की कार्रवाई हो चुकी है। डिप्टी सीएम साव ने आगे कहा कि, ऐसे तत्वों को कांग्रेस सरकार में बढ़ावा मिला। आरोपी कोई भी हो किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

आरोपी के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

Surajpur Murder latest update : वहीं प्रदेश के गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सूरजपुर हत्याकांड मामले में बयान देते हुए कहा कि, सूरजपुर में स्थिति अभी पूरी तरह नियंत्रण में है। आरोपी के राजनीतिक लोगों के साथ फोटो आए हैं। आरोपी कोई भी हो उसे गुनहगार मानकर कठोर कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें : Canada-India Relations: इस देश के साथ बिगड़ रहे भारत के रिश्ते!.. हाई-कमिश्नर को बुलाया जा रहा वापस स्वदेश, जानें इसकी वजह

अपहरण के बाद की थी प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या

बता दें कि, घटना सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके की है। जहां एक प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी कुलदीप साहू ने दोनों को मौत के घाट उतार दिया है। घटना देर रात की है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर देर रात प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी का अपहरण किया, फिर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। दोनों के शव घर से लगभग 5 किमी दूर खेत में मिला है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp