‘कहां हुई दो दिन पहले 71 आदिवासियों की मौत? बार-बार और जोर-जोर से झूठ बोलो’ सीएम भूपेश बघेल ने जेपी नड्डा से पूछा

'कहां हुई दो दिन पहले 71 आदिवासियों की मौत? 'Where did 71 tribal death in last two days ago? CM Ask to JP Nadda

  •  
  • Publish Date - September 10, 2022 / 01:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

रायपुरः Where did 71 tribal death भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने भाषण में कहा है कि यहां 71 आदिवासी भाई हमारे मारे गए हैं। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर नड्डा से पूछा है कि वह बताएं कि कहां पर 71 आदिवासियों की मौत 2 दिन पहले हुई है। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि झूठ बोलो बार-बार और जोर-जोर से झूठ बोलो। आदिवासियों का बुरा सोचने वालों को ईश्वर सद्बुद्धि दे।

Read More: अब 10 साल शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ाना होगा अनिवार्य, हर साल जारी नहीं होगी ट्रांसफर पॉलिसी 

Where did 71 tribal death वहीं कांग्रेस ने भी जेपी नड्डा के भाषण पर बयान जारी करते हुए कहा है कि नड्डा ने अपने 32 मिनट के भाषण में 9 बार सीएम भूपेश बघेल का जिक्र किया साथ ही रमन सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर किया है और कांग्रेस के 5 सवालों का जवाब नहीं दे पाए। इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष 9 बार नाम लेते हैं इसका मतलब साफ है कि छत्तीसगढ़ के बारे में वे क्या सोचते हैं ? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार यहां स्थाई और बेहतर स्थिति में है। इतना ही नहीं 2023 में फिर रिपीट होगी।

Read More: भुखमरी से जूझ रहे देशों की सूची में इस पायदान पर है भारत, सूची देखकर नहीं होगा यकीन