When there was complaint of black deeds, Awas Mitra joined BJP

CG News: काले कारनामों की शिकायत हुई तो आवास मित्र ने किया भाजपा प्रवेश! अपूर्ण मकानों को पूर्ण बताकर खाते से पैसे निकालने का आरोप

काले कारनामों की शिकायत हुई तो आवास मित्र ने किया भाजपा प्रवेश! When there was complaint of black deeds, Awas Mitra joined BJP

Edited By :  
Modified Date: December 26, 2024 / 03:57 PM IST
,
Published Date: December 26, 2024 3:57 pm IST

सुकमाः Irregularities in PM Housing Scheme गरीब परिवारों के पक्के घर के सपने को पूरा करने के लिए मोदी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित कर रही है। सरकार इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आवास मित्रों की नियुक्ति की है, लेकिन अब वे ही इस पर भ्रष्टाचार करने में लगे हुए हैं। सुकमा में आवास मित्र परअधिकारियों के साथ मिलीभगत कर 9 अपूर्ण आवासों को पूर्ण बताने का आरोप लगा है। जब हितग्राहियों के खाते में पैसे आए तो अंगूठे लगवाकर बैंक खाते से पैसे निकाल लिया। इस संबंध में हितग्राहियों ने आला अफसरों से शिकायत की तो इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Read More : Saphala Ekadashi 2024: साल की आखिरी एकादशी आज, जानिए क्या है भगवान विष्णु की पूजा की सही विधि और कथा

Irregularities in PM Housing Scheme मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला सुकमा जनपद पंचायत के नीलवरम पंचायत का है। यहां के रहने वाले कवासी मुया, कवासी माड़ा, कवासी बुधरा, कवासी पोदिया, सोड़ी सोमारू, मड़कम मुया, वेट्टी लक्का, पोड़ियाम हिड़मा और वंजाम मुका नाम पर 2017-18 में पीएम आवास स्वीकृत हुआ था। ग्रामीणों की निरक्षरता का फायदा उठाते हुए आवास मित्र मड़कम मंगल ने अपना खेल शुरू किया। अधिकारियों को उसने अधूरे मकानों को पूर्ण होने की झूठी जानकारी दी। अफसरों से सांठगांठ कर रकम निकाल ली। इसकी जानकारी होने पर हितग्राहियों ने ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर से शिकायत की। ग्रामीणों का आरोप है कि कार्रवाई से बचने एक गजब तरकीब अपनाया और 23 दिसंबर को प्रभारी मंत्री के सामने भाजपा प्रवेश कर लिया। ग्रामीणों का कहना है कि अब उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।

Read More : MP Sidhi Latest News: बिजली टावर को शिफ्ट करते समय बड़ा हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 घायल

इधर मामले को लेकर अब प्रदेश में सियासत भी गर्म हो गई है। कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि आरोपी के भाजपा प्रवेश से साफ है कि भाजपा घपलेबाज को पनाह देती है। दोषी है तो कार्रवाई होनी चाहिए, ना कि उसके बचाव के लिए पार्टी में प्रवेश देना चाहिए।

प्वाइंटस में समझे पूरी खबर

सुकमा में पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार का मामला क्या है?

सुकमा जिले में आवास मित्रों पर आरोप है कि उन्होंने अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर 9 अपूर्ण आवासों को पूर्ण बताकर रकम निकाली। इसके बाद उन्होंने हितग्राहियों के अंगूठे लगवाकर बैंक खाते से पैसे निकाल लिए।

सुकमा पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार मामले में क्या कार्रवाई की गई है?

जब हितग्राहियों ने शिकायत की, तो कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। आरोपी आवास मित्र ने मामले से बचने के लिए 23 दिसंबर को भाजपा में प्रवेश कर लिया, जिसके बाद सियासत भी गर्म हो गई।

ग्रामीणों ने पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत कहां की थी?

ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर से की थी, लेकिन इसके बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp