Weather pattern will change again in Chhattisgarh, rain expected from this date

छत्तीसगढ़ में फिर से बदलेगा मौसम का मिजाज, इस तारीख से बारिश के आसार

Weather Alert : सूरज की तपिश बढ़ने से ठंड से लोगों को राहत मिली है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: January 31, 2022 1:55 am IST

रायपुर। MP CG Weather Alert  :  प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव के आसार है। अगले सप्ताह फिर से बारिश की संभावना मौसम​ विभाग ने जताई है। दूसरी ओर सूरज की तपिश बढ़ने से ठंड से लोगों को राहत मिली है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

फरवरी के पहले सप्ताह में बारिश के आसार

मौसम विभाग की माने तो फरवरी के पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ के चलते 2 से 3 दिन तक बारिश के आसार है।  बता दें ​कि जनवरी में भी बारिश का दौर रहा। बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। वहीं बादल के साफ होने के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ। वहीं अब फिर से बारिश के आसार नजर आने से किसानों की चिंता बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें: ‘जबर्दस्ती करवा रहे मेरी शादी’ अपने माता-पिता के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची 10वीं की छात्रा

बढ़ा तापमान

रायपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते लोगों को ठंड से राहत मिली है। पेंड्रा इलाके में 1 दिन में तापमान 4 डिग्री बढ़ा है। पेंड्रा में 12 डिग्री और अमरकंटक में 8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। रायपुर समेत दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर में भी तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें:  सीएम शिवराज कल उत्तरखंड दौरे पर रहेंगे, भाजपा उम्मीदवारों के लिए करेंगे डोर टू डोर प्रचार

मध्यप्रदेश में भी ठंड से राहत

राजधानी भोपाल समेत इंदौर में दिन रात का पारा बढ़ गया है। जिसके चलते लोगों को ठंड से राहत मिली है। वहीं फरवरी की शुरुआत में 10 दिन ठंड से सुकून देने वाले होंगे। इंदौर में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।अधिकतम तापमान 18 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया।

यह भी पढ़ें:  मॉडल ने फोन कर पिता से कहा- ‘सुसाइड करने जा रही हूं.. और ​फिर कूद गई छठी मंजिल से, मचा हड़कंप

 
Flowers