Bemetara violence: बेमेतरा। बिरनपुर में हिंसक झड़प में मारे गए भुनेश्वर साहू के परिजनों का बयान आज दुर्ग संभाग के आयुक्त द्वारा लिया गया है। मृतक के परिजनों ने इस दौरान अपना बयान तो दर्ज कराया ही है, साथ ही उन्होंने हत्या करने वाले सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग भी की है।
read more: प्रदेश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, अकेले राजधानी रायपुर में मिले 100 अधिक मरीज
भुनेश्वर साहू की अस्थियों को विसर्जन करने के बाद आज उसके परिजनों का बयान दुर्ग संभाग आयुक्त महादेव कावरे द्वारा लिया गया। जिसमें परिजनों ने बिरनपुर में हुई अपने बेटे की बर्बरतापूर्ण हत्या की सारी दास्तान दुर्ग संभाग को बताई है। करीब 40 मिनट तक के बयान को परिजनों ने विस्तारपूर्वक बताया है। बयान देने के बाद हिसंक झड़प में मारे गए भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू ने मीडिया से बात करते हुऐ कहा है, कि मुआवजा और नौकरी उनके लिए कोई मायने नहीं रखती है। उन्हे सिर्फ जल्द से जल्द न्याय चाहिए। उनके बेटे की हत्या करने वाले हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्हे सरकार पर विश्वास भी है। इसी बात को लेकर उन्होंने संभाग आयुक्त को भी अपने बयान के माध्यम से भी अवगत कराया है।
बेमेतरा के बिरनपुर गांव में दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प में भुनेश्वर साहू की हत्या मामले में 11 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है। वही राज्य सरकार मुआयजे के रूप में पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी और दस लाख रुपय दिए जाने की घोषणा कर चुकी है। आज पीड़ित परिवार का बयान भी संभाग आयुक्त द्वारा लिया जा चुका है। संभाग आयुक्त महादेव कावरे का कहना है, की इस मामले की जांच की जा रही है, पहले भी कुछ लोगो का बयान लिया गया है। और इसे अभी गोपनीय रखा गया है।