Water supply affected in Bhilai on 28 and 29 June

Bhilai News: टाउनशीप में दो दिन होगी पानी की किल्लत, इस वजह से बंद रहेगी सप्लाई

Water supply affected in Bhilai on 28 and 29 June टाउनशीप में दो दिन होगी पानी की किल्लत, इस वजह से बंद रहेगी सप्लाई

Edited By :  
Modified Date: June 27, 2023 / 11:01 AM IST
,
Published Date: June 27, 2023 11:00 am IST

Water supply affected in Bhilai on 28 and 29 June भिलाई। शिवनाथ इंटक वेल से फ़िल्टर प्लांट तक आने वाली रॉ पाइपलाइन में हुए लीकेज की वहज से कल भिलाई में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। लिकेज के संधारण एवं मरम्मत के लिए कल शट डाउन लिया जाएगा। कल से मरम्मत होने तक इंटक वेल और फिल्टर प्लांट बंद रहेगा। जिसके कारण 28 जून की शाम और 29 जून को दोनों वक्त पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी।

Read More: इन रास्तों से जाने से बचे, ये रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले देखें रूट डाइवर्जन 

निगम आयुक्त रोहित व्यास ने बाधित होने वाली पानी की सप्लाई को देखते हुए सभी जोन आयुक्त को आज ही पानी की पर्याप्त और वैकल्पिक व्यवस्था करने निर्देश हैं ताकि लोगों को दिक्क्क्त न हो। जलकार्य विभाग ने तय किया है कि ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से आपूर्ति की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि 28 जून शट डाउन लिया जाएगा, लेकिन मेंटेनेंस से जुड़े सारे काम 29 जून को ही किए जाएंगे। इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। IBC24 से कोमल धनेसर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

 
Flowers