Water ATM machine turned into junk

Raigarh news : लाखों की लगात से लगाई Water ATM मशीन, हुई कबाड़ में तब्दील, शुद्ध पेयजल से वंचित हैं लोग

Water ATM machine installed at the cost of lakhs, turned into junk : मेयर ने मशीनें बंद होने की बात स्वीकारी

Edited By :  
Modified Date: February 21, 2023 / 04:53 PM IST
,
Published Date: February 21, 2023 4:53 pm IST

Water ATM machine turned into junk: रायगढ़ : राहगीरों की प्यास बुझाने नगर निगम सीमा क्षेत्र में आधा दर्जन वाटर एटीएम स्थापित किए गए थे, वर्तमान में सभी बंद पड़े हैं। रायगढ नगर निगम ने लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शहर में पांच जगहों पर 50 लाख रुपए की लागत से वाटर एटीएम लगाया था। लेकिन साल भर चलने के बाद ही शहर के सारे एटीएम बंद पड़े हुए हैं। एटीएम मशीन इस्टाल करने वाली कंपनी ने भी मेंटेनेंस चार्ज नही मिलने पर मेंटेनेंस से हाथ खींच लिया है। ऐसे में लाखों रुपए की मशीनें कबाड़ हो रही हैं। इधर अव्यवस्था के लिए भाजपा शहर सरकार को दोषी ठहरा रही है।

यह भी पढ़े : गरीबों पर बुलडोजर चलाने वाली सरकार के राज में कौन आयेगा निवेश करने: अखिलेश

लाखों रुपए की मशीनें कबाड़ हो रही

दरअसल पूर्ववर्ती सरकार में रायगढ सहित प्रदेश भर के नगरीय निकायों और नगर पंचायतों में वाटर एटीएम मशीनें लगाई गई थीं। रायगढ में भी नगर निगम ने पांच स्थानों पर मशीन लगाने के नाम पर 50 लाख रुपए खर्च किए थे। मेसर्स यूरो केयर इंटरप्राइजेस नामक कंपनी को एटीएम मशीनें इंस्टाल करने और रखरखाव का ठेका दिया गया था। लेकिन शुरु के दो साल तो मशीनों का मेंटेनेंस कंपनी ने किया, लेकिन उसके बाद निगम से राशि नहीं मिलने से एजेंसी ने मेंटेनेंस से हाथ खींच लिया।

यह भी पढ़े : Damoh news: पुरानी रंजिश का खौफनाक खेल, गांव के लोगों ने ही कर दिया ये कांड, सुनकर उड़ जाएंगे होश

मेंटेनेंस पर 15 लाख से अधिक का खर्च है

अब आलम ये है कि पिछले दो सालों से शहर की सभी वाटर एटीएम मशीनें बंद पड़ी हैं। बता दें कि लंबे समय तक मशीन बंद होने की वजह से अब मशीनों के मेंटेनेंस पर 15 लाख से अधिक का खर्च है। नगर निगम फंड नहीं होने का हवाला देते हुए मेंटेनेंस बंद कर दिया है। ऐसे मे मशीनें पड़े पड़े कबाड में तब्दील हो रही हैं।

यह भी पढ़े : चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, आधा दर्जन से ज्यादा नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

मेयर ने मशीनें बंद होने की बात स्वीकारी

Water ATM machine turned into junk: इधर भाजपा का कहना है कि शहर सरकार के पास फिजूलखर्ची के लिए तो पैसे हैं लेकिन जरुरी सुविधाओं के लिए पैसों की कमी का रोना रो रही है। शहर सरकार के पास खुद का विजन नहीं है। पूर्ववर्ती सरकार ने जो योजनाएं शुरु की थी उसका भी सही तरीके से क्रियान्वयन नगर निगम नहीं कर पा रहा है। इस मामले मे जब मेयर से बात की तो उन्होंने भी मशीनें बंद होने की बात स्वीकारी । हालांकि मेयर का कहना है कि मेंटेनेंस नहीं होने की वजह से मशीनें बंद हैं। सभी की मरम्मत कराई जाएगी। कुछ मशीनों की मरम्मत भी कराई गई है। गरमी के पहले मशीनों को शुरु करने की योजना है।