गंगाजल की कसम हमले ऋण माफी के लिए खाई थी...शराबबंदी के लिए नहीं: कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा |Was sworn by Gangajal for loan waiver...not for prohibition: Congress leader Radhika Kheda

गंगाजल की कसम हमले ऋण माफी के लिए खाई थी…शराबबंदी के लिए नहीं: कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा

गंगाजल की कसम हमले ऋण माफी के लिए खाई थी...शराबबंदी के लिए नहीं! Was sworn by Gangajal for loan waiver...not for prohibition: Congress leader Radhika Kheda

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: September 7, 2021 11:28 am IST

Radhika arora’s Statement

रायपुर: AICC संचार विभाग की सदस्य राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ सरकार के ढाई साल के कामकाज की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार बेहतर काम कर रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रेसवार्ता में उन्होंने भी गंगाजल लेकर किसानों के ऋण माफी की कसम खाई थी। उन्हें खुशी है कि सरकार ने अपना वादा पूरा किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि बचे हुए कार्यकाल में राज्य सरकार अपना सभी वादा पूरा करेगी।

Read More: बयानों के तीर…घाव करे गंभीर! डी पुरंदेश्वरी का थूक वाला बयान बीजेपी को पड़ेगा भारी?

खेड़ा ने मोदी सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सभी गैर भाजपा राज्यों के साथ भेदभाव कर रहा है। न तो राज्यों को सही समय पर फंड मिल रहा है, न ही केंद्र की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। शराबबंदी के सवाल पर कहा कि गंगाजल की कसम कृषि ऋण माफी को लेकर खाई थी।शराबबंदी का उसमें कही जिक्र नहीं था।

Read More: पहले प्यार का पहला गम…जानिए क्यों नहीं भूल पाते पहले प्यार को, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

 
Flowers