बिलाईगढ़: यहां के सरसीवां थाना के गाताडीह स्टेट बैंक में चोरी के प्रयास मामले में पुलिस ने एक आऱोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल आरोपी पहले वेल्डिंग का काम करता था। आरोपी, बैंक की खिड़की के रास्ते अंदर पहुंचा लेकिन रोकड़ आलमारी को तोड़ नहीं सका। काफी देर तक आलमारी की चाबी तलाश की लेकिन चाबी न मिलने पर वो वापस लौट गया।
वहीं, पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि अगर उसे चोरी का पैसा मिलता तो दुबई और बैंकाक जाकर वो भी विजय माल्या की तरह रहता। 4 माह पहले भी उसने ATM मशीन तोड़ने का असफल प्रयास किया था।
Sakti News: एक साथ 250 परिवारों ने की घर वापसी,…
2 hours ago