रायपुर : CG Election Result 2023 : प्रदेश में वोटिंग के दिन से ही दोनों पक्षों में कौन किस पर भारी पड़ा इसे लेकर हर खासो-आम में जिज्ञासा है। किस अंचल में किसे बढ़त मिली है इसपर सबके अपने-अपने गणित हैं। यही वो वक्त है जब दल अपनी असल स्थिति का आंकलन कर रहे हैं। साथ ही प्रदेश में बंपर जीत का दावा भी कर रहे हैं, कांग्रेस ने अबकी बार 75 पार का दावा किया तो बीजेपी ने 55+ सीटों का। अपने दावे को सच और विरोधी खेमें के दावे को खोखला बताने की होड़ में अब नेताओं की जुबान हदें पार करने लगी है। इसी दौर में अब प्रदेश के पूर्व मंत्री, कद्दावर नेता और कुरूद से बीजेपी के प्रत्याशी अजय चंद्राकर ने कहा कि, इस बार के चुनाव में भाजपा की महतारी वंदन योजना से कांग्रेस की पेंट गीली हो गई है। जाहिर है इस पर हंगामा होना ही था। हुआ भी वैसा ही, प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने इस पर तीखा पटलवार किया है।
CG Election Result 2023 : इस बार के चुनाव किसी भी दल के लिए आसान नहीं रहे हैं। शुरूआती एक तरफा माहौल को बीजेपी ने कुछ हफ्तों में टक्कर का बना दिया। कांग्रेस के लिए सबसे मजबूत स्थिति वाले प्रदेश में भी बीजेपी नेतृत्व ने तगड़ी जमीनी जमावट, लुभावने चुनावी वायदों और नेताओं के ताबड़तोड़ प्रचार से चुनाव मैदान में अपने लिए मजबूत स्थिति बनाने का प्रयास किया। बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में किसानों, महिलाओं और युवाओं को लेकर बड़े वायदे किए, पहले चरण के बाद बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र की ‘महतारी वंदन योजना’ का जमकर प्रचार किया, उसके फार्म तक भराने शुरू किए। अब उसी योजना को लेकर पूर्व मंत्री और कुरूद से बीजेपी कैंडिडेट अजय चंद्राकर का कहना है कि ‘महतारी वंदन योजना’ से कांग्रेस की पैंट गीली हो गई।
अजय चंद्राकर के बयान पर कांग्रेस भड़की हुई है। मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि ये अजय चंद्राकर का बड़बोलापन है, उन्हें खुद होश नहीं रहता कि वो क्या बोलते हैं साथ ही ये याद दिलाया कि 3 दिसंबर दूर नहीं है, पता चल जाएगा किसकी पेंट गीली होती है।
CG Election Result 2023 : महतारी वंदन योजना के तहत बीजेपी ने प्रदेश की विवाहित महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपए देने का वादा किया है तो कांग्रेस पार्टी ने जवाब में सालाना गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 15 हजार रुपए देने की घोषणा की। चुनाव में दूसरे फेज की वोटिंग का दिन करीब आते-आते कांग्रेस-बीजेपी में महतारी वंदन योजना के फार्म भरवाए जाने को लेकर विवाद इतना बढा कि कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में इसकी शिकायत की, इसके लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस तक की गईं। बीजेपी कहती है कि योजना के चलते महिलाओं का बीजेपी के प्रति बढता रूझान देखकर कांग्रेस बौखला गई। सवाल है क्या वाकई महतारी वंदन योजना ने कांग्रेस का विजय प्लान गड़बड़ा दिया, क्या योजना बीजेपी के लिए विनिंग फैक्टर साबित हो सकती है ?