Voting will start for by-election in Khairagarh from 7 am tomorrow

कल सुबह 7 बजे से खैरागढ़ में उपचुनाव के लिए शुरू होगी वोटिंग, कलेक्टर-एसपी ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा

कल सुबह 7 बजे से खैरागढ़ में उपचुनाव के लिए शुरू होगी वोटिंग! Voting will start for by-election in Khairagarh from 7 am tomorrow

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : April 11, 2022/11:15 pm IST

राजनांदगांव: by-election in Khairagarh खैरागढ उपचुनाव की वोटिंग के लिए सभी मतदान पार्टियां जिला मुख्यालय से अपने-अपने मतदान केंद्रों में पहुंच चुकी है। इस बार गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए पीने के पानी और धूप से बचने के लिए टेंट लगाने का निर्देश दिया गया है।

Read More: सबके राम…फिर क्यों संग्राम…मजहबी आग को रोकने क्या है सरकार का प्लान?

by-election in Khairagarh इसके अलावा किसी तरह के विवाद की स्थिति बनने पर फोटो खींचने के भी निर्देश दिए गए। उपचुनाव के लिए कल सुबह 7 बजे से मतदान है। इससे पहले विधानसभा के कई मतदान केंद्रों में राजनांदगांव कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा और एसपी संतोष सिंह पहुंचे।

Read More: खैरागढ़ मौन…जीतेगा कौन… 16 अप्रैल को होगा खुलासा कि आखिर क्या चल रहा जनता के मन में

कलेक्टर ने बताया कि गर्मी के कारण सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। वहीं एसपी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों के लिए जिला पुलिस बल के अतिरिक्त 22 कंपनियां SSB, ITBP, BSF, CRPF की तैनात हैं। नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों में स्पेशल टास्क फोर्स है।

Read More: शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के 23वें PM पद की ली शपथ, राष्ट्रपति की गैर मौजूदगी में सीनेट अध्यक्ष ने दिलाई शपथ