first time Voting in Chandameta village: बस्तर। लोकसभा के पहले चरण में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। वहीं आज बस्तर लोकसभा चुनाव में भी वोटिंग थम गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बस्तर के सुदूर इलाके चांदामेटा गांव में भी लोकतंत्र का महापर्व धूमधाम से मनाया गया।
Read more: Business Idea: आज ही कम लागत में शुरू करें ये धांसू बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई…
बता दें कि आजादी के बाद इस गांव में पहली बार स्कूल खुला और अब विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार लोकसभा का मतदान भी ग्रामीणों ने अपने पोलिंग बूथ में किया। चांदामेटा के अलावा बस्तर के 102 गांवों में पहली बार बने मतदान केंद्र में लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
first time Voting in Chandameta village: आज आजादी के बाद नक्सल भय से मुक्त होकर चांदामेटा के मतदाताओं ने अपने ही मतदान केंद्र में वोटिंग की। सभी बड़े ही उत्साह के साथ बड़ी संख्या में युवा, महिला, पुरुष और बुजुर्ग पोलिंग बूथ पहुंचे। ग्रामीणों ने लाइन लगाकर हर्षोल्लास के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
#WATCH छत्तीसगढ़: बस्तर में पहले चरण का लोकसभा मतदान संपन्न हुआ। आजादी के बाद चंदामेटा गांव में पहली बार मतदान हुआ। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/hUAGLVQS0O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
CG fraud News: क्या आप भी खेलती हैं बीसी? जरूर…
3 hours ago