Violent blast in firecracker factory

Dhamtari news : पटाखा फैक्ट्री में हुआ जोरदार ब्लास्ट, लोगों में डर का माहौल, फैक्ट्री को गांव से हटाने की मांग

Violent blast in firecracker factory, atmosphere of fear among people : दमकल की टीम मौके वारदात पर पहुंचकर आग पर पाया काबू

Edited By :  
Modified Date: February 20, 2023 / 06:45 PM IST
,
Published Date: February 20, 2023 6:45 pm IST

Violent blast in firecracker factory: धमतरी : छत्तसीगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम बरारी स्थित फटाखा फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट हो गया….इस ब्लास्ट की वजह से पूरा गांव दहल गया। ब्लास्ट होने दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले 6 मजदूरो ने भाग कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि ग्राम बरारी में फटाखा फैक्ट्री संचालित है….जंहा पर फटाखा बनाया जाता है। वही फैक्ट्री में अचनाक बास्ट होने की वजह से किसी की जान नहीं गई है।

यह भी पढ़े : IOCL Recruitment 2023: India Oil में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास युवा भी कर सकेंगे आवेदन, फटाफट करें अप्लाई

दमकल की टीम मौके वारदात पर पहुंचकर आग पर पाया काबू

गनीमत रही कि जिस गोदाम में बास्ट हुआ वंहा पर कोई मजदूर काम नही कर रहा था….नही तो एक बडा हादसा हो सकता था। घटना की जानकारी मिलते ही रूद्री पुलिस और एसडीएम धमतरी मौके पर पहुंची। इस दौरान दमकल विभाग को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और आसपास में फैली आग को बुझाया। बता दे कि इस बास्ट के धमाका से पास में स्थित एक मकान का छप्पर टूट गया। जबकि गांव के कुछ घरो के खिडकी में लगी कांच भी टूट गया।

यह भी पढ़े : Jagdalpur News: OPS में विसंगतियों को लेकर एक बार फिर आंदोलन की राह में शिक्षक, इन मांगो को लेकर किया धरना प्रदर्शन

स्थानीय लोग ने फैक्ट्री को गांव से हटाने की मांग

Violent blast in firecracker factory : जिससे गांव के लोग काफी दहशत में है। साथ ही अब स्थानीय लोग अब इस फटाखा फैक्ट्री को गांव से हटाने की मांग कर रहे है। तो वही फैक्ट्री मालिक के बाहर होने के कारण से पता नही चल पाया है कि गोदाम में कितना बारूद रखा हुआ था और कितने का नुकसान हुआ है। फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

 
Flowers