Raipur Double Murder Case: रायपुर में डबल मर्डर पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, प्रमुख सड़क पर किया चक्काजाम, भीड़ पर काबू पाने भारी पुलिस बल तैनात

Raipur Double Murder Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते सोमवार की रात को डबल मर्डर की घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया है।

  • Reported By: Sandeep Shukla

    ,
  •  
  • Publish Date - November 19, 2024 / 06:22 PM IST,
    Updated On - November 19, 2024 / 06:22 PM IST

रायपुर : Raipur Double Murder Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते सोमवार की रात को डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी। शराब के नशे में युवकों ने एक शख्स पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दो युवको को मौत के घाट उतार दिया था। मृतकों की पहचान रोहित सागर और हरीश साहू के रूप में हुई थी। वहीं इस मामले में पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : Total lockdown announced: इन शहरों में टोटल लॉकडाउन का ऐलान! प्रदूषण ने मचाया हाहाकार, AQI पहुंचा 2000 पार 

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Raipur Double Murder Case:  दूसरी तरफ इस घटना से आक्रोशित आमा सिवनी के लोगों ने चक्काजाम कर दिया है। सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने विधान सभा जाने वाली सड़क को को पूरी तरह से बंद कर दिया है। अचानक किए गए चक्काजाम के कारण दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। इस चक्काजाम में सैंकड़ों कार और बाइक्स फंसी हुई है। वहीं चक्काजाम की खबर मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें : Govt recruitment process in madhya pradesh: प्रदेश में 1 लाख से ज्यादा सरकारी पदों पर शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया.. सीएम ने कहा, जल्द होगी 2.5 लाख पदों पर नियुक्तियां..

थाना प्रभारी और CSP को हटाने की मांग

Raipur Double Murder Case:  बता दें कि, राजधानी रायपुर में बीते सोमवार की रात को हुए डबल मर्डर में आमा सिवनी निवासी हरीश साहू की भी हत्या की गई है। वहीं पुलिस पर हरीश साहू के परिजनों से दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप भी लगा है। इसके साथ ही ग्रामीण शराब दूकान के कारण बढ़ रहे अपराध से भी नाराज है। इन्ही सब बात से नाराज ग्रामीणों ने आज चक्काजाम कर दिया है और प्रशासन से विधानसभा थाना प्रभारी और CSP को हटाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp