Vidhan Sabha Election 2023 Update: सभी राज्यों में हो रहा है भाजपा का सूपड़ा साफ़…कांग्रेस नेता ने कर दिया BJP के चुनावी रणनीति का खुलासा

  •  
  • Publish Date - October 9, 2023 / 09:26 PM IST,
    Updated On - October 9, 2023 / 09:26 PM IST

नई दिल्ली : पांचों राज्यों में बीजेपी करारी हार का सामना कर रही है। बीजेपी का सूपड़ा साफ होने वाला है इसलिए बीजेपी घबराह रही है। मध्य प्रदेश की 8.5 करोड़ जनता ने तैयारी कर ली है कि वे बीजेपी के पाप के घड़े को फोड़ देंगे। शिवराज सिंह चौहान एक थके हुए और रिटायर नेता हैं। उनके (बीजेपी) पास न चेहरा है, न नीति है इसलिए वे केंद्रीय मंत्रियों का उपयोग कर रहे हैं।” यह तमाम बातें कही है कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने। उन्होंने चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के बाद मीडिया से बातचीत की और शिवराज सिंह सरकार पर जमकर निशाना साधा।

ये है चुनाव कार्यक्रम

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने सोमवार (9 अक्टूबर) को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव कराने के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चुनाव 7 नवंबर से शुरू होंगे और सभी राज्यों के वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में होंगे। पहला चरण 7 नवंबर को संपन्न होगा। दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ को छोड़कर अन्य सभी राज्यों में चुनाव एक चरण में होने हैं। चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक, मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें