रायपुरः राज्य में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम सहित विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई। करीब 6 घण्टे तक चली इस मैराथन बैठक में सभी नगरीय निकायों के लिए प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए गए है। जल्द ही इन नामों की घोषणा हो सकती है।
Read more : नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने की सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने की मांग
बैठक के बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में लगभग सभी प्रत्याशी तय कर दिए गए हैं। जहां कुछ दिक्कत है,वहां फिर से सर्वे करा कर तय करेंगे। उन्होनें कहा कि हम विपक्ष को कमजोर नहीं मानते है। उन्होनें कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि सभी जगह पर हमारे प्रत्याशी विजयी होंगे।
Read more : वैक्सीन लगवाने के बाद भी संक्रमित हो सकते है ये लोग, फाइजर के रिसर्च में हुआ खुलासा