रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा आज रायपुर और बिलासपुर में आयोजित होगी। इसके लिए रायपुर में रायपुर में 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए। वहीं बिलासपुर में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 36 दिव्यांग सहित कुल 5,532 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
Read More: रोहिणी नक्षत्र में हुआ सूर्य गोचर, इन राशि वालों का चमकेगा भाग्य, होगी पैसों की बारिश
प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक ली जाएगी। बता दें कि प्रदेश में बिलासपुर और रायपुर में ही प्रारंभिक परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए हैं।