अज्ञात आरोपी ने युवती को दिनदहाड़े उतारा मौत के घाट, मौके पर पहुंची पुलिस

Unknown accused killed girl : जिले के कुनकुरी से तपकरा जाने वाली स्टेट हाईवे में खारी झरिया के पास स्कूटी सवार युवती की सरेआम हत्या कर

  •  
  • Publish Date - September 22, 2022 / 03:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

जशपुर : Unknown accused killed girl : जिले के कुनकुरी से तपकरा जाने वाली स्टेट हाईवे में खारी झरिया के पास स्कूटी सवार युवती की सरेआम हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को साढ़े 11 बजे करीब खारी झरिया पुलिया के पास स्कूटी सवार एक युवती को अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी के बेंत से हमला कर युवती की जान ले ली।

यह भी पढ़े : पेंशनरों को सरकार ने दी बड़ी सौगात, इस दिन से मिलेगा बढ़ा हुआ DA, शिघ्र भुगतान का आदेश जारी

Unknown accused killed girl :  युवती नीले रंग के स्कूटी में सवार थी और स्कूटी के ऊपर अंग्रेजी में बबली नाम लिखा हुआ है। मृतिका का शव मुंह के बल सड़क पर रखा हुआ है। उसके सिर के पिछले हिस्से में खून निकल रहा है और शव के बाजू में कुल्हाड़ी भी राखी थी। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है अभी तक मृतिका की शिनाख्ती नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़े : राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद इस कॉमेडियन ने किया आपत्तिजनक पोस्ट, कहा – भाड़ में जाओ, अच्छा है छुटकारा मिला 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें