कोरिया : Unique devotion of Bholenath सावन के पवित्र महीने में भोलेनाथ के भक्त कई तरह से भक्ति करते नजर आते हैं । ऐसे ही कई भक्त पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से वहां की प्रसिद्ध सुसुनिया धारा का जल लेकर मध्यप्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थल उज्जैन और ओंकारेश्वर के लिए सायकिल यात्रा पर निकले हैं। 21 जुलाई से 1700 किलोमीटर की यह यात्रा शुरू होकर 6वें दिन मनेन्द्रगढ़ पहुँची।
Unique devotion of Bholenath इस यात्रा में 40 लोग शामिल हुए जो सेव ट्री सेव लाइफ का संदेश लेकर यात्रा पर निकले हैं। 22 सालों से यह यात्रा निकल रही है। इसके पहले केदारनाथ पशुपतिनाथ तक यात्रा जा चुकी है। बोल बम का उदघोष करते हुए ये भक्त अपनी यात्रा कर रहे हैं साथ में गाड़ी भी चल रही है जिसमें खाने पीने रुकने के सभी सामान मौजूद है।