31 मई को छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, केंद्रीय योजनाओं का करेंगे प्रचार

31 मई को छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल : Union Minister Prahlad Patel will come to Chhattisgarh on May 31

  •  
  • Publish Date - May 30, 2022 / 12:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

रायपुरः Union Minister Prahlad Patel केंद्र की मोदी सरकार के 8 साल पूरे हो गए हैं। जिसके उपलक्ष्य में 1 जून से 15 जून तक छत्तीसगढ़ में भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। जिसका मकसद केंद्रीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है। केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर कई केंद्रीय मंत्रियों का दौरा प्रस्तावित है। सोमवार को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल रायपुर पहुंच रहे हैं।

Read more : छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में सड़क हादसों से कोहराम, 6 लोगों की दर्दनाक मौत 

Union Minister Prahlad Patel वे 31 मई को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दिन PM मोदी शिमला से देश के किसानों के खाते में PM किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर करेंगे। दौरे को लेकर पूर्व CM रमन सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा के सभी मोर्चा और प्रकोष्ठ केंद्र सरकार की जनधन, PM आवास, प्रधानमंत्री सड़क, उज्जवला गैस और आयुष्मान भारत जैसी अनेक योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे।

Read more : मंकीपॉक्स को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी, स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला कलेक्टर और सिविल सर्जन को जारी किया ये निर्देश