रायपुरः CG Naxal Encounter छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन हुआ। इसमें 36 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सीमा पर हुए इस एनकाउंटर में पुलिस ने अभी तक 30 से ज्यादा नक्सलियों के शव बरामद किया है। इलाके में अभी जवान सर्चिंग ऑपरेशन चला रहे हैं। इधर, शुक्रवार देर रात सीएम हाउस में इस एनकाउंटर को लेकर हाईलेवल मीटिंग हुई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम साय को फोन कर इस संबंध में जानकारी ली। सीएम ने उन्हें पूरे घटनाक्रम और जवानों की सफलता ही बिंदुवार जानकारी दी।
Read More : CG Naxal Encounter News: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फिर मुठभेड़, रुक-रुककर हो रही फायरिंग
CG Naxal Encounter दरअसल, सुरक्षाबलों को शुक्रवार को एक मुखबिर से सूचना मिली की ओरछा थाना इलाके के नेंदुर और थुलथुली गांव के बीच में नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में हैं। सूचना मिलने के बाद फोर्स को मौके के लिए रवाना किया गया। जवानों को आता देख नक्सलियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जवानों को भारी पड़ता देख मौके से नक्सली पीछे हट गए। जवानों ने यहां 36 नक्सलियों को ढेर कर दिया। फायरिंग रुकने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जवानों ने नक्सलियों के शव के साथ AK-47, एसएलआर जैसे हथियार बरामद किए हैं। इसे अब तक सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन बताया जा रहा है।
महिला नक्सली कमांडर नीती के भी इस मुठभेड़ में मारे जाने की खबर है। ये DVCM कैडर की थी जिस पर करीब 8 से 10 लाख रुपए का इनाम था। वह नक्सलियों की पूर्वी बस्तर डिवीजन में सक्रिय थी। इसके साथ ही एक DKSZC कैडर का नक्सली भी मारा गया है।
इस साल बस्तर क्षेत्र में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 171 नक्सलियों को मार गिराया गया है। बस्तर क्षेत्र में दंतेवाड़ा और नारायणपुर सहित 7 जिले शामिल हैं। उधर, 11 दिन में यह तीसरी मुठभेड़ है। 24 सितंबर को भी सुकमा जिले में मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान एनकाउंटर में 2 नक्सलियों को ढेर किया गया था। हालांकि दोनों शव को उनके साथी अपने साथ ही ले गए।