बीजापुर: CG Crime News जिले से एक बड़ी खबर आ रही है यहां होली के दिन कुछ अज्ञात लोगों ने ग्रामीणों पर हमला किया है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों पर कुल्हाड़ी से हमलाकर वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
CG Crime News मिली जानकारी के अनुसार, मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है। जहां कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक ग्रामीणों पर हमला कर दिया। हांलकि किस वजह से इस वारदात को अंजाम दिया है इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। मृतक के शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।