छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के लगाए दो आईईडी बरामद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के लगाए दो आईईडी बरामद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के लगाए दो आईईडी बरामद
Modified Date: January 9, 2025 / 07:18 pm IST
Published Date: January 9, 2025 7:18 pm IST

बीजापुर, नौ जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने बृहस्पतिवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो आईईडी बरामद किए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 229वीं बटालियन और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम जब बारूदी सुरंग हटाने की ड्यूटी पर थी तब अवापल्ली थाना क्षेत्र में मुरदंडा कच्ची सड़क से आईईडी बरामद किए गए।

उन्होंने कहा, ‘‘मार्ग पर बारूदी सुरंगों को हटाने के दौरान सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने कच्चे रास्ते के नीचे बीयर की बोतलों में भरे दो आईईडी देखे। विस्फोटकों को नष्ट कर दिया गया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई।’’

 ⁠

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में