नारायणपुर, 20 दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शुक्रवार को नक्सलियों के ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) धमाके में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवान घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे कोहकामेटा थाना क्षेत्र के कच्चापाल गांव के पास उस वक्त हुई जब डीआरजी और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की एक संयुक्त टीम तलाश अभियान पर निकली।
अभियान कच्चापाल पुलिस शिविर से शुरू किया गया।
जब गश्ती दल कच्चापाल के पास एक वन क्षेत्र की घेराबंदी कर रहा था, तभी नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया, जिससे डीआरजी के कांस्टेबल जनक पटेल और घासीराम मांझी घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायल जवानों को नारायणपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
भाषा खारी सुरेश
सुरेश