Farmers troubled by insurance portal submitted memorandum
डोंगरगढ़। ब्लॉक अंतर्गत ग्राम ठाकुरटोला के किसान लंबे समय से बीमा पोर्टल से परेशान हैं और फसल बीमा के लाभ से वंचित हैं, जिसकी शिकायत किसानों के द्वारा जिला कलेक्टर से भी पिछले दिनों की गई थी परंतु अब तक पूरे मामले का कोई भी निराकरण नहीं हो पाया है, जिससे आक्रोशित बड़ी संख्या में किसान भाजपा के बैनर तले पूर्व विधायक रामजी भारती और जनपद सदस्य रवि अग्रवाल के नेतृत्व में आज डोंगरगढ़ तहसील कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से पीड़ित किसानों ने बताया की जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा बेलगांव द्वारा किसानों से प्रीमियम की राशि तो ले ली जाती है, परंतु प्रीमियम के संबंध में न ही कृषि विभाग न बीमा कंपनी और न बैंक प्रबंधन द्वारा कोई जानकारी प्रदान की जा रही है। किसान खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं, जिसे लेकर पीड़ित किसानों ने जिला प्रशासन से भी कई बार गुहार लगाई, परंतु अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है जिसे आक्रोधित हो कर आज किसानों ने डोंगरगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है और आगामी 15 जून को बेलगांव सोसाइटी का घेराव करने की चेतावनी भी दी है। IBC24 से धीरज शर्मा की रिपोर्ट