Bilaspur Transport Suicide News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिसालपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां भाजपा नेताओं के करीबी बताए जाने वाले ट्रांसपोर्टर ने आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रांसपोर्टर नरेंद्र कौशिक ने जहर का सेवन किया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान अपोलो अस्पताल मौत में मौत हो गई।
बता दें कि, तिफरा के परसदा निवासी नरेंद्र कौशिक ट्रांसपोर्टर था। साथ ही वो कोयला डिपो भी चलाता था। शुरुआती जांच में कारोबार में लेनदेन को लेकर परेशान रहने की कही जा रही है। ट्रांसपोर्टर नरेंद्र कौशिक भाजपा नेताओं के करीबी बताए जा रहे हैं। बिल्हा क्षेत्र के कई नेताओं के साथ उनकी तस्वीर सामने आई है। फिलहाल सरकंडा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
इस मामले में मृतक का सुसाइट नोट भी सामने आया है, जिसमें 70 लाख रुपए के कर्ज का जिक्र किया गया है। मुंशी राजेश कोटवानी, देवेंद्र उपवेजा, सूरज प्रधान और संजय भट्ट पर गाड़ी बेच देने का आरोप लगाया है। सुसाइट नोट में ये भी लिखा गया कि मुझे इंसाफ दिला दें। परिजनों के मुताबिक, नरेंद्र कौशिक के साथ कोयला कारोबार को लेकर लेनदेन का विवाद चल रहा था। इस वजह से पिछले कुछ समय से परेशान थे। पुलिस का कहना है कि आज परिजनों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया जाएगा, और सभी तथ्यों पर जांच किए जाएंगे, जिसके बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा।
शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा DFO, महिला…
14 hours ago