Trains Cancelled News: Jharkhand Train Accident

Trains Cancelled News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज राजधानी से गुजरने वाली कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, बदले गए कई ट्रेनों के रूट

Trains Cancelled News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज राजधानी से गुजरने वाली कई ट्रेने रहेंगी रद्द, बदले गए कई ट्रेनों के रूट

Edited By :   Modified Date:  July 31, 2024 / 08:15 AM IST, Published Date : July 31, 2024/8:15 am IST

रायपुर: Trains Cancelled News अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, राजधानी रायपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें आज कैंसिल हो गई है। बताया जा रहा है कि झारखंड के चक्रधरपुर के बड़ाबांबो स्टेशन के पास हुए हादसे का शिकार हुई मुंबई मेल की वजह से आज राजधानी रायपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

Read More: #SarkarOnIBC24 : वायनाड में बारिश मूसलाधार..मचा हाहाकार, भूस्खलन ने सैकड़ों लोगों की ले ली जान 

Trains Cancelled News जानकारी के अनुसार, 31 जुलाई, 2024 को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा– मुंबई मेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटा–चांडिल- पुरुलिया- हटिया –राऊरकेला होकर चलेगी। इसके अलावा कई और गाड़ियां हैं जो रद्द रहेंगी।

Read More: ‘यह मेरा आखिरी ओलंपिक है’, भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ने रोते हुए कही ये बात 

दिनांक 31 जुलाई, 2024 को शुरू होने वाली गाड़ियां रद्द रहेगी

  • 12262 हावड़ा –मुंबई एक्सप्रेस
  • 18030 शालीमार – एलटीटी एक्सप्रेस
  • 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी जंक्शन)-टाटा एक्सप्रेस
  • 12768 सांतरागाछी- हजूर साहिब नान्देड एक्सप्रेस
  • 18109 टाटा – नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी जंक्शन) एक्सप्रेस
  • 18113 टाटा –बिलासपुर एक्सप्रेस

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

  • 30 जुलाई को ऋषिकेश से चलने वाली 18478 ऋषिकेश – पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ईब -झारसुगुड़ा रोड होकर चलेगी।
  • 30 जुलाई को एलटीटी से चलने वाली 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौगांव-मूरी – चांडिल – टाटा होकर चलेगी।
  • 30 जुलाई को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई – हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौगांव- हटिया-बोकारो स्टील सिटी – आद्रा मिदनापुर खड़गपुर हो कर चलेगी।
  • 30 जुलाई को अहमदाबाद से चलने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौगांव- हटिया- बोकारो स्टील सिटी-आद्रा – मिदनापुर – खड़गपुर होकर चलेगी।
  • 30 जुलाई को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी – ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा रोड – ईब हो कर चलेगी।
  • 30 जुलाई को हावड़ा से चलने वाली 12834 हावड़ा – अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटा- चांडिल – पुरुलिया – हटिया – राऊरकेला होकर चलेगी।
  • 31 जुलाई को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटा चांडिल- पुरुलिया – हटिया – राऊरकेला होकर चलेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp