Train For Rakshabandhan: रक्षाबंधन पर रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा.. रद्द हुई इन ट्रेनों को किया रिस्टोर, यहां देखें लिस्ट

Train For Rakshabandhan: रक्षाबंधन पर रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा.. रद्द हुई इन ट्रेनों को किया रिस्टोर, देखें लिस्ट

  •  
  • Publish Date - August 25, 2023 / 06:41 PM IST,
    Updated On - August 25, 2023 / 06:53 PM IST

बिलासपुर। बिलासपुर, रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत सवारी गाड़ियों के अनियमित संचालन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेलवे हर दिन अलग-अलग कारण बताकर यात्री गाड़ियों को रद्द कर रही है। इस बीच रेलवे ने इस बार ट्रेनों को रद्द नहीम बल्कि रिस्टोर किया है। जीं हां.. सुनकर आपको भले यकीन न हो रहा हो, लेकिन इस बार त्यौहारी सीजन में यात्रियों की असुविधा को देखते हुए रेलवे ने अपना फैसला बदला है। रेलवे द्वारा 7 रद्द ट्रेनों को  रिस्टोर किया गया है।

Read More: यहां राम राजा को हर दिन बंदूक से दी जाती है सलामी, 450 साल से चली आ रही परंपरा, जानिए इसके पीछे का पूरा रहस्य

दरअसल, नॉन इंटरलॉकिंग व मेंटनेंस के कारण ट्रेनों को रद्द किया गया था, जिसके बाद अब रक्षाबंधन में संबंधित ट्रेनों की सुविधा मिलेगी। यहां देखें रिस्टोर ट्रेनों की लिस्ट –

01. बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल (08740) 28 अगस्त से 31 अगस्त तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है।
02. शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर (08739) 28 अगस्त से 31 अगस्त तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है।
03. रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर (08729) 28 अगस्त से 31 अगस्त तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है।
04. डोंगरगढ़रायपुर मेमू पैसेंजर (08730) 29 अगस्त से 01 सितंबर तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है
05. गोंदिया-वडसा मेमू पैसेंजर (08806) 28 अगस्त से 31 अगस्त तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है।
06. वडसा-चंदाफोर्ट मेमू पैसेंजर (08808) 29 अगस्त से 01 सितंबर तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है।
07. चंदाफोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर (08805) 29 अगस्त से 01 सितंबर तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें