Traffic police issued route map for PM Narendra Modi program

पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले देख ले रूट मैप

Route Map for PM Modi's program : रायपुर यातायात पुलिस ने पीएम मोदी की सभा के लिए एडवाइजरी जारी की। मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था बनाई

Edited By :   Modified Date:  July 5, 2023 / 08:50 PM IST, Published Date : July 5, 2023/8:50 pm IST

रायपुर : Route Map for PM Modi’s program : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आम सभा को संबोधित करेंगे और प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात भी देंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से भाजपा के पदाधिकारी और सदस्य आएंगे। रायपुर यातायात पुलिस ने पीएम मोदी की सभा के लिए एडवाइजरी जारी की।

यह भी पढ़ें : SDM ज्योति मौर्य के पिता ने खोला बड़ा राज, कहा – यह लोग बड़े धोखेबाज निकले

रायपुर पुलिस द्वारा निम्नानुसार मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है:-

Route Map for PM Modi’s program :  शासकीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले शासकीय अधिकारियो के लिए मार्ग एवं पार्किंग :- NHAI व Railway के शासकीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले शासकीय अधिकारी गण GE रोड से होकर आवागमन कर DDU Auditorium पार्किंग एवं यूनिवर्सिटी कैम्पस पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

भाजपा द्वारा आयोजित आम सभा में सम्मिलित होने वाले विशिष्ट व्यक्तियो एवं पदाधिकारियों के आवागमन के लिए मार्ग एवं पार्किंग :- भाजपा के आम सभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले विशिष्ट व्यक्तियों एवं पदाधिकारी टाटीबंध की ओर से एवं रायपुर शहर की ओर से GE रोड होकर आवागमन करेंगे एवं NIT Ground, BRTS सिटीबस डिपो एवं क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पार्किंग में आपन वाहन पार्क करेगें।

यह भी पढ़ें : टीएस सिंहदेव ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले – बीजेपी ने अपने स्वार्थ के लिए चुनाव में भावनात्मक मुद्दों को उठाया… 

आम नागरिकों और भाजपा के सदस्यों के आवागमन के लिए निम्नानुसार मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था :-

Route Map for PM Modi’s program :  01. बिलासपुर संभाग से होकर आने वाले आम नागरिक एवं भाजपा के सदस्य गण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से सिलतरा नया बाईपास रोड से टाटीबंध चौक से होकर GE रोड से सीधे NIT Ground पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेगें।

02. दुर्ग संभाग से होकर आने वाले आम नागरिक एवं सदस्यगण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर टाटीबंध चौक से GE रोड होकर आयुर्वेदिक कॉलेज पार्किंग एवं सरोना चौक के पास पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

03. बस्तर संभाग, धमतरी व अभनपुर से आने वाले आम नागरिक एवं सदस्यगण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से होकर पचपेड़ी नाका चौक से रिंग रोड नंबर 01 से होकर होकर भाटागांव चौक कुशालपुर चौक, रायपुरा अंडर ब्रिज से लाखे नगर चौक, आश्रम तिराहा, डगनिया रोड से CSEB मैदान पार्किंग एवं ईदगाह मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे।

यह भी पढ़ें : सीधी मामले में कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी, 8 जुलाई तक सौंपेगी रिपोर्ट… 

Route Map for PM Modi’s program :  04. महासमुंद, बलोदा बाजार व आरंग की ओर से होकर आने वाले आम नागरिक एवं सदस्यगण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर तेलीबांधा चौक, शास्त्री चौक, जयस्तम्भ चौक, आमापारा, आश्रम तिराहा होकर डगनिया रोड से CSEB मैदान एवं ईदगाह मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे।

उक्त कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी के सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी रायपुर की ओर आने वाले सभी मार्गों में भारी वाहनों का आवागमन सुबह 5:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें