Pandit Pradeep Mishra katha in Kodiya: कल से कोडिया में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा, यातायात पुलिस ने किया रूट डायवर्ट

Pandit Pradeep Mishra katha in Kodiya कल से कोडिया में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा, यातायात पुलिस ने किया रूट डायवर्ट

  •  
  • Publish Date - October 6, 2023 / 09:24 AM IST,
    Updated On - October 6, 2023 / 09:26 AM IST

Pandit Pradeep Mishra katha in Kodiya: भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कोडिया गांव में अंतरराष्ट्रीय शिवमहापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आ रहे हैं। कल से 13 अक्टूबर तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। शिवमहापुराण आयोजन को लेकर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा पार्किग व्यवस्था और रूट डायवर्ट किया गया है। शिव महापुराण कथा स्थल का निरीक्षण कर एवं अधिक संख्या में आने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा मार्ग व्यवस्था एवं अलग-अलग दिशाओं में पार्किंग की व्यवस्था निम्न अनुसार की गई है। यहां देखें..

Read More: Fire in Mumbai Goregaon: सात मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 40 से ज्यादा लोग झुलसे, मची चीख पुकार 

  • रायपुर, अहिवारा, भिलाई की ओर से आने वाले वाहनो के लिए मार्ग/पार्किंग व्यवस्था 

रायपुर, अहिवारा, भिलाई की ओर से आने वाले वाहन बागडुमर/नंदनी खुदनी होते हुए ग्राम पोटिया मैदान में वाहन में पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में पहुचेंगें।

  • बालोद, राजनांदगांव, पुलगांव दुर्ग की ओर से आने वाले वाहनो के लिए मार्ग/पार्किंग व्यवस्था

बालोद, राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहन पुलगांव चौक से पटेल चौक, राजेन्द्र पार्क चौक, ग्रीन चौक, धमधा नाका ओवर ब्रिज, धमधा रोड होते हुए ग्राम कोडिया पहुंचेगे एवं वाहन ग्राम कोडिया के गौठान, स्कूल मैदान, मस्जिद गली के आगे मैदान, पानी टंकी मैदान में वाहन पार्क कर पैदल में कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे।

Read More: Priyanka Gandhi Video: संबोधन के दौरान फिसली प्रियंका की जुबान, आयरन लेडी इंदिरा गांधी को कह गईं ‘महापुरुष…’ 

  • कवर्धा, बेमेतरा, धमधा की ओर से आने वाले वाहनों की मार्ग/पार्किंग व्यवस्था 

कवर्धा, बेमेतरा, धमधा की ओर से आने वाले वाहन पथरिया चौक होते हुए ग्राम मेडेसरा में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेगे।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें