रायपुर: Raipur Mowa Overbridge Closed News राजधानी रायपुर स्थित मोवा ओवरब्रिज को आज से बंद कर दिया गया है। जिसके चलते आज सुबह से ही लोधी पारा चौक से लेकर मोवा अंडरब्रिज तक लंबा जाम लगा हुआ है। बताया जा रहा है लगातार ट्रैफिक की हालात बिगड़ते ही जा रहा है। सैंकड़ों लोग लंबी कतार में फंस गए हैं। ओवर ब्रिज बंद होने की वजह से राहगिरों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है।
Raipur Mowa Overbridge Closed News दरअसल, मोवा ओवरब्रिज का फ्लाइओवर का वजन अधिक बढ़ गया है। जिस वजह से मिलिंग मशीन से पीडब्ल्यूडी कि डामर की परतें उखाड़कर इसकी नए सिरे से डामरीकरण की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी ने एक आधिकारिक पत्र जारी किया है। काम आज से शुरू हो चुका है। जिसके चलते ओवर ब्रिज को आज 3 से 8 जनवरी तक बंद कर दिया गया। ओवरब्रिज बंद होने की वजह से लोग अंडर ब्रिज से आना जाना कर रहे हैं, लेकिन अंडर ब्रिज चौड़ाई कम होने की वजह से यहां लंबी जाम लग गई है।
ऐसे में पंडरी,मोवा,सद्दू की तरफ से आने वाली गाड़ियों को अंडर ब्रिज और देवेंद्र नगर मंडी गेट की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने कलेक्टर से अनुमति ली है। PWD विभाग ने ओवरब्रिज की मरमत के लिए 81 लाख का टेंडर जारी किया है। डामर की परत उखाड़ने का काम आज से शुरू हो गया है।
मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करने और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवधि के दौरान दिए गए मार्गदर्शनों का पालन करें और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें। इससे काम समय पर और बिना किसी अवरोध के पूरा किया जा सकेगा।
राजधानी रायपुर में जाम से बिगड़े हालात #Raipur #RaipurNews #Mowa #FlyOver #OverBridge #Chhattisgarh
https://t.co/NSmmlGNB5G— IBC24 News (@IBC24News) January 3, 2025
मोवा ओवरब्रिज को 3 जनवरी से 8 जनवरी तक बंद किया गया है। इस दौरान मरम्मत और डामरीकरण का काम किया जाएगा।
ओवरब्रिज का वजन अधिक बढ़ जाने के कारण इसकी डामर की परतें हटाकर नए सिरे से डामरीकरण किया जा रहा है।
पंडरी, मोवा, और सद्दू की तरफ से आने वाली गाड़ियों को अंडरब्रिज और देवेंद्र नगर मंडी गेट की ओर डायवर्ट किया गया है।
हां, मरम्मत कार्य और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें ताकि काम समय पर और सुचारू रूप से पूरा हो सके।